Ayodhya Verdict Live: मुमबी में 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात, सोशल मीडिया पर ख़ास नज़र

मुंबई में 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात
Ayodhya Verdict Live: अयोध्या पर फैसले को लेकर मुंबई में 40 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसमें रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल हैं. इसके अलावा पूरे शहर की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. मुंबई के खास जगहों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.


Ayodhya Verdict Live: अयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. इसको देखते हुए पूरी सुरक्षा और कड़ी चौकसी का इंतजाम किया गया है. केंद्र द्वारा उत्तर प्रदेश को मदद के लिए 4000 अर्द्धसैनिक भेजे गए हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

Ayodhya Verdict Liveकई राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद हो चुके हैं, साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
Ayodhya Live

PM मोदी और CM योगी ने की शांति की अपील


फैसले (Ayodhya Verdict Live) के मद्देनजर अयोध्या, यूपी समेत देश के तमाम शहरों में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति और अमन की अपील की है. देश के तमाम शहरों से आम लोगों ने भी सद्भावना रैली निकालते हुए शांति की अपील की है.  

  • चेन्नई में 15 हजार पुलिस कर्मी तैनात

  • अयोध्या विवाद पर फैसले (Ayodhya Verdict Liveको लेकर सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है. कई राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चेन्नई में 15 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. आज सुबह सभी पुलिसकर्मी राजरथिनम मैदान में इकट्ठा हुए. इसके बाद सभी को शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया. 

    Post a Comment

    0 Comments