Village News: नौरंगा ग्राम सभा की कहानी, नहीं है पुरानी| अपनी तक़दीर और तस्वीर पर रोता हुआ यह गाँव आज भी विकास का कोई ज़रिया ढूंढ रहा है| ...
Village News: नौरंगा ग्राम सभा की कहानी, नहीं है पुरानी| अपनी तक़दीर और तस्वीर पर रोता हुआ यह गाँव आज भी विकास का कोई ज़रिया ढूंढ रहा है|
इसी सिलसिले में आज इस गाँव (Village News) में अधिकारियों का आगमन हुआ, जिन्होंने अब तक के हुए कार्यों का निरीक्षण|
नौरंगा ग्राम सभा के युवा धनु ठाकुर ने बताया कि आज अधिकारियों का आगमन नौरंगा ग्राम सभा में हुआ और उन्होंने तस्वीरें भी 5minutesnews के साथ शेयर की|
यह भी पढ़ें: सूरज बड़जात्या के बेटे की शादी में पहुंचे सितारे
जिन अधिकारियों का नौरंगा ग्राम सभा (Village News) में आगमन हुआ- खाध विपरन अधिकारी कमलेश पाण्डेय जी, येमो रसडा S.P. सरोज जी, JE R.K. बाजपेयी जी आदि|
धनु ठाकुर ने बताया कि जिला अधिकारी द्वारा जाँच कमीटी तैयार कर ग्राम पंचायत नौरंगा मे ग्राम प्रतिनिधि द्वारा कराये गये कार्यो का जाँच के लिए 29-11-2019 को टीम आई थी जिसमें सड़क के विकास कार्यों के साथ-साथ rcc मरम्म्त पंचायत भवन कार्य मे लूट आदि के बारे में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया|
आपको बता दें कि आये हुए अधिकारियों ने पूरे ग्राम सभा में घूम-घूम कर सारे कार्यों का निरीक्षण किया| धनु ठाकुर ने बाताया कि कई ग्रामीणों से अब तक गाँव में हुए विकास के बारे में भी उन्होंने पूछताछ किया|
आप विडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक ग्रामीण (Village News) से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं| उस ग्रामीण के चेहरे पर थोड़ी सी घबराहट है. सड़क के बारे में पूछते हुए अधिकारी ने उन्हें सब कुछ बताने को कहा, लेकिन वह ग्रामीण हिचकिचा रहे हैं.
कुछ लोग पीछे से उनको शाहस दे रहे हैं| वो व्यक्ति कोशिश कर रहे हैं अपनी बात रखने की, घबराते हुए ही| एक बात तो सच है कि जिस तरह से अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा तो नौरंगा ग्राम सभा की तक़दीर बदलने से कोई नहीं रोक सकता है.
कई वर्षों के बाद इस ग्राम सभा में इस तरह से यानि पूरी शिद्दत से किसी अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. जिसकी ज़रूरत थी वो हो रहा है, हम दुसरे शब्दों में कह सकते हैं.
विडियो देखें : https://www.youtube.com/watch?v=Wmi-WnZFumE
कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राइब ज़रूर करें
क्योंकि जिस तरह से नौरंगा ग्राम सभा (Future of Village) अपनी बदहाल हाल पर आंसू बहा रहा है, अब उसके आंसूओं को पोछने के लिए किसी मसीहा की ज़रूरत है. यहाँ के लोग वर्षों से रास्ता ढूंढ रहे हैं, किसी के आने का.
नौरंगा ग्राम का विडियो देखें: https://www.youtube.com/watch?v=mFk62c8kh7c
यह भी देखें: YCCMEDIA
अभी हाल ही में आई बाढ़ ने यहाँ के लोगों को रुला दिया था. सब कुछ बर्बाद हो चुका था. कोइ सुध लेने वाला नहीं था. सभी भगवान के भरोसे थे. जिस तरह से बाढ़ इस ग्राम सभा पर कहर बनकर टूटी, शायद अभी तक उस हादसे से लोग नहीं उबार पाए हैं.
इस साल तो गुज़र गया, अगले साल क्या होगा? सभी यही सोच रहे हैं. डर है अभी से अगले साल का
आपको बता दें कि आई बाढ़ के दौरान धनु ठाकुर ने नौरंगा ग्राम सभा के निरीक्षण के लिए डीएम को लाने का पूरा प्रयास किया था और अभी भी उनकी कोशिश जारी है इस गाँव को विकास की दिशा में ले जाने की.
फिलहाल, आगे क्या होगा यह तो समय ही बतायेगा? लेकिन जिस तरह से इस ग्राम सभा (Village News) में अधिकारियों द्वारा निरिक्षण किया गया यहाँ की जनता के दिल को सुकून मिला होगा और उम्मीद की एक नई नज़र आई होगी|
दूसरी तरफ देखना यह होगा कि अब आगे क्या होता है? जुड़े रहिये इसी तरह की ख़बर के लिए 5minutes news के साथ|
No comments