Kohali Notebook Celebration: कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर अमिताभ बच्चन ने कहा - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Kohali Notebook Celebration: कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर अमिताभ बच्चन ने कहा

वेस्टइंडीज (India VS Westindie T-20)  के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohali VS ...

वेस्टइंडीज (India VS Westindie T-20) के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohali VS Westindies) का जलवा देखने लायक था।



Kohali Notebook Celebration, 5Minutes News


कोहली का पर्ची फाड़ अंदाज़ देखिये

उनका बल्ला कल आग बरसा रहा था। रन ही रन। छक्के और चौकों की बारिश। पूरा स्टेडियम कोहली नाम से ही गूंज रहा था।

यह भी पढ़ें: Inside Edge2 धमाल मचाने को है तैयार

वही कोहली का पर्ची फाड़ अंदाज़ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कोहली ने जब  'नोटबुक उत्सव' (Kohali Notebook Celebration) मनाया तो पूरी हैदराबाद की भीड़ रोमांचित हो उठी.
विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद उनके पर्ची फाड़ने वाले जश्न को देखकर महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर (Amitabh Bachchan Tweets To Kohali) पर अपनी प्रतिक्रिया दी और वर्षों पुरानी अपनी ही फिल्म 'अमर अकबर एन्थोनी' का मशहूर डायलॉग '- 'अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में' दे मारा. 


अमिताभ ने ट्वीट कर विराट (Amitabh Bachchan Tweets To Kohali) की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'यार कितनी बार बोला मई तेरे को.. कि विराट को मत छेड़, मत छेड़, मत छेड़... पन सुनताइच किधर है तुम... अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में!!!! देख देख... वेस्टइंडीज का चेहरा देख कितना मारा उसको, कितना मारा!!"

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद विराट कोहली (Virat Kohali Reply To Amitabh Bachchan On Twitter) ने भी उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा "शानदार डायलॉग सर, आप हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं'।


दरअसल, इस असम्भव मैच को विराट कोहली ने संभव कर दिखलाया। 208 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे कप्तान कोहली ने ठान लिया था कि वो भारत को जीत दिला कर ही लौटेंगे।

Must Read:  YCC MEDIA

फिर क्या, कोहली ने वेस्टइंडीज के लक्ष्य को भेदने के लिए पूरा जोर लगा दिया. अपनी तूफानी पारी के दौरान वह उस वक्त गुस्से से भर गए, जब केसरिक विलियम्स (Kesrick Williams Westindies)13वें ओवर में उनसे टकरा गए, वो भी बीच पिच पर।

इसके बाद तो कोहली ने रनों की बरसात आकर दिया और फिर इसी दौरना देखनेको मिला उनका "पर्ची फाड़" (Kohali Notebook Celebration) अंदाज़।

दरअसल, कुछ समय पहले वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स ने जब कोहली के 29 के स्कोर पर आउट कर दिया था तो यही अंदाज़ उन्होंने कोहली के सामने पेश किया था।

और उसी का बदला लेते हुए कोहली ने नोटबुक उत्सव (Kohali Notebook Celebration)
यह साबित कर दिखाया कि हर बात का उन्हें मुंहतोड़ ज़वाब देना बखूबी आता है। 

No comments

Advertisment