प्याज की कानबाली आ गई, आपने देखा कि नहीं, तो देखिए - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

प्याज की कानबाली आ गई, आपने देखा कि नहीं, तो देखिए

अगर आपको भी किसी को अलग, अद्भुत और अनोखा गिफ्ट देकर खुश करना है तो एक नए गिफ्ट का आविष्कार हो चुका है और वह गिफ्ट है Onion earRings यानि ...

अगर आपको भी किसी को अलग, अद्भुत और अनोखा गिफ्ट देकर खुश करना है तो एक नए गिफ्ट का आविष्कार हो चुका है और वह गिफ्ट है Onion earRings यानि प्याज की कानबाली।

जी हाँ, और इस गिफ्ट का अविष्कार किया है बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने। जैसा कि आपको पता होगा कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म गुडन्यूज के प्रमोशन ज़ोर-शोर से  लगे हुए हैं. 

आज का अपना राशिफल देखिये

आपको पूरा मामला बताते चलें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कपिल शर्मा का फेमस शो (Akshay kumar on The Kapil sharma Show For Good Newzz) के सेट पर अपनी फिल्म गुड न्यूज का प्रोमोशन करने के लिए गए थे। 

देखिये रामानंद सागर के रामायण के किरदारों के

वो जब  घर लौटे तो अपनी पत्नी के लिए एक स्पेशल गिफ्ट लेकर गए (Akshay Kumar Gifts His Wife Onion Earrings) और ये गिफ्ट ट्विंकल खन्ना को बहुत पसंद आया. इस गिफ्ट में कुछ और नहीं बल्कि प्याज के ईयररिंग्स (Onion Earrings) थे.

IBFA2019 में पहुंचे पवन सिंह

अक्षय कुमार के इस प्यारे और अनोखे गिफ्ट को पाने के बाद ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर प्यार के ईयररिंग्स की फोटो शेयर की. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- मेरे पार्टनर द कपिल शर्मा शो में परफॉर्म करके वापस आए और कहा, "वो लोग करीना को ये ईयरिरंग्स दिखा रहे थे. तो मुझे नहीं लगा कि वो इससे ज्यादा इंप्रेस हुईं, लेकिन मुझे लगा कि तुम इन्हें देखकर काफी एन्जॉय करोगी. इसलिए मैं ये तुम्हारे लिए ले आया." कई बार छोटी-छोटी सी चीजें भी आपका दिल छू लेती हैं. #onionearrings #bestpresentaward

सोशल मीडिया पर प्याज के ईयररिंग की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि प्याज के बढ़ते दाम इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. संसद से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह इसी की चर्चा है.

प्याज की कानबाली (Onion Earrings) को लोग बहूत पसंद कर रहे हैं और इसकी खूब चर्चा भी हो रही है। सुपरस्टार अक्षय कुमार का यह अनोखा तोहफ़ा आपके किसी चाहने वाले का भी दिल खुश कर सकता है और यह सबदे अलग और अनोखा तोहफा हो सकता है।

सोशल मीडिया पर प्याज के ईयररिंग  (Onion Earringsकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि प्याज के बढ़ते दाम इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. संसद से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह इसी की चर्चा है.



No comments

Advertisment