Isro Launched Sattelite: इसरो का सैटेलाइट हुआ लंच

इसरो (ISRO) ने एक और कमाल कर दिखाया है।जी हाँ,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. 

रात 2:35 का समय, इसरो (ISRO) ने एक और  कामयाबी पर अपना नाम लिख दिया जब उसने फ्रेंच गुआना के कौरू स्थित स्पेस सेंटर से जीसैट-30 को यूरोपियन रॉकेट एरियन 5-VA 251 की मदद से लॉन्च किया गया. आपको बता दें कि जीसैट-30 को एरियन-5 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया है.

साल 2020 के शुरुवाती दौर में ही इतनी बड़ी सफलता भारत की एक और मजबूती का बड़ा संकेत देता है। 

साल 2020 में ISRO का यह पहला मिशन है. ISRO ने ट्वीट कर इस मिशन की जानकारी दी. लॉन्च के करीब 40 मिनट बाद जीसैट-30 कक्षा में स्थापित हो गया. यह संचार उपग्रह 3357 किलोग्राम का है. ऊर्जा के लिए इसमें दो सोलर पैनल और बैटरी लगी हुई है.

इसरो (ISRO) ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कामयाबी से  सैटेलाइट देश की संचार प्रौद्योगिकी में कई बड़े बदलाव  आएंगे। जीसैट-30 इनसैट-4 A की जगह लेगा. इसकी कवरेज क्षमता काफी ज्यादा होगी. यह  यह सैटेलाइट अंतरिक्ष में 15 साल तक काम करेगा. ISRO ने बताया कि जीसैट-30 देश की संचार व्यवस्था को और मजबूत करेगा. इसकी मदद से इंटरनेट के साथ-साथ मोबाइल नेटवर्क और डीटीएच सेवाओं का भी विस्तार होगा.

Post a Comment

0 Comments