फ़ोटो में कितने बाघ? अमिताभ बच्चन ने कहा 11, दिया मिर्ज़ा ने 16, अब आपकी बारी - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

फ़ोटो में कितने बाघ? अमिताभ बच्चन ने कहा 11, दिया मिर्ज़ा ने 16, अब आपकी बारी

आम आदमी से लेकर  सेलेब्रिटीज़ (Bollywood Celebs) तक  जब किसी छोटे से छोटे सवाल का ज़वाब देने लगे तो वह सवाल छोटा नहीं, फिर बहुत बड़ा हो जाता ...

आम आदमी से लेकर  सेलेब्रिटीज़ (Bollywood Celebs) तक  जब किसी छोटे से छोटे सवाल का ज़वाब देने लगे तो वह सवाल छोटा नहीं, फिर बहुत बड़ा हो जाता है।


आज कल ट्विटर (Twitter) पर एक सवाल ने धूम मचा (Tiger image on twitter) रखा है। जिसका ज़वाब अमिताभ बच्चन (Shahehnshah Bollywood) से लेकर अजय देवगन (Tanaji Ajay Devgan) तक ने दिया है।

दरअसल, आपको एक तस्वीर नज़र आ रही है जिसमें कई सारे टाइगर्स हैं। आपको उस तस्वीर में देखकर बताना है कि इसमें कितने बाघ (How many tigers in image) हैं?

Must Read: Silsila Zindagi Ka

न दिनों ट्विटर (Twitter) पर एक सवाल ने तहलका मचा दिया है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक इस सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं.
 बाघ की इस फोटो को @isharmaneer ने शेयर किया और लिखा, 'अचानक देखने पर इस फोटो में मुझे 4 बाघ दिखाई दे रहे हैं. दो बाघ और दो बाघ के बच्चे. लेकिन जैसे ही आप इस तस्वीर को थोड़ा ध्यान से देखेंगे कि तो आपको इस फोटो में कई और बाघ भी दिखाई देंगे.

यह सवाल ट्विटर पर शेयर (Twitter post share) होते ही वायरल हो गई. अबतक इस पोस्ट को 3,500 से अधिक 'लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस फोटो पर कई मजेदार कमेंट किया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, (Amitabh Bachchan Reply onnTwitter) दीया मिर्जा (Dia Mirza) जैसे कई हस्तियों ने भी इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है.


अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस फोटो में 11 टाइगर (Amitabh Bachchan reply on Tiger image) हैं. वहीं दीया मिर्जा ने सवाल का जवाब देते हुए 16 टाइगर बताया. प्राची देसाई ने भी जवाब में 16 टाइगर बताया, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस तस्वीर में आखिरकार कितने बाघ हैं?

आप सही जवाब दे सकते हैं तो कमेंट कीजिये और इसे आगे भी फॉरवर्ड कीजिये।

No comments

Advertisment