Bihar Lockdown or Unlock 3: आज क्या होगा बिहार सरकार का फैसला?

Editors Choice

3/recent/post-list

Bihar Lockdown or Unlock 3: आज क्या होगा बिहार सरकार का फैसला?

 लगातार लोग इंटरनेट पर यही सर्च कर रहे हैं कि आज क्या होगा बिहार सरकार का फैसला? बिहार में लगेगा फिर से लॉकडाउन या होगा अनलॉक (Bihar Lockdown or Unlock 3) 3? 


दरअसल, कल यानि 16 अगस्त को लॉकडाउन की मियाद खतम हो चुकी है। लेकिन अभी तक बिहार सरकार एक तरफ से कोई फैसला नहीं आया है। हालांकि खबर यही है कि बिहार सरकार आज किसी भी वक़्त फैसला ले सकती है।


गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लॉक डाउन से संबंधित नया आदेश सोमवार को जारी किया जाएगा। पिछला जो आदेश रविवार यानी 16 अगस्त तक के लिए जारी किया गया था, उसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है। किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक है। बस सेवाओं पर लगी पाबंदी को बरकरार रखा गया है। 


Post a Comment

0 Comments