आखिरकार ! होली पर किया संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी से शादी की घोषणा। जुलाई में इस दिन लेंगे सात फेरे ! - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

आखिरकार ! होली पर किया संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी से शादी की घोषणा। जुलाई में इस दिन लेंगे सात फेरे !

 **आखिरकार ! होली पर किया संग्राम सिंह ने  पायल रोहतगी से शादी की घोषणा। जुलाई में इस दिन लेंगे सात फेरे !* एक्ट्रेस पायल रोहतगी ( Payal Roh...

 **आखिरकार ! होली पर किया संग्राम सिंह ने  पायल रोहतगी से शादी की घोषणा। जुलाई में इस दिन लेंगे सात फेरे !*

आखिरकार ! होली पर किया संग्राम सिंह ने  पायल रोहतगी से शादी की घोषणा। जुलाई में इस दिन लेंगे सात फेरे !

एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohtagi Locc UP) लॉक अप शो में एक मजबूत दावेदार के तौर पर बनी हुई हैं और बेहतरीन ढंग से खेल रही हैं । वही उनके पार्टनर अर्जुन पुरष्कार विजेता रेसलर संग्राम सिंह ने सोशल मीडिया पर पायल (Actress Payal Rohtagi) के साथ शादी (Payal Rohtagi Announce marrige with Sangran Singh) की घोषणा भी कर दी ।

जी हा होली के एक दिन पहले ट्विटर पर शादी की अनाउंसमेंट करके संग्राम सिंह ने ये बता दिया कि बस! अब कुछ ही महीनों में ये दोनों पति–पत्नी के अनोखे रिश्ते में बंध जाएंगे। ट्विटर पर संग्राम सिंह ने कहा कि " पायल एक बहुत ही अच्छी लड़की हैं। हम दोनों एक जैसे हैं, हर कपल की सोच और उनका रहन–सहन एक जैसा होना चाहिए।  हमने मार्च में शादी की योजना बनाई थी लेकिन  दोनों काम की प्रतिबद्धताओं के कारण जुलाई में मेरे जन्मदिन के करीब शादी करेंगे।  भगवान सब का भला करे"। 

आखिरकार ! होली पर किया संग्राम सिंह ने  पायल रोहतगी से शादी की घोषणा। जुलाई में इस दिन लेंगे सात फेरे !


https://twitter.com/Sangram_Sanjeet/status/1504399279854522372?t=Ep5E5qq2gUKIDbvPiWv-9Q&s=19


संग्राम सिंह ने ये भी कहा कि" वो इस साल रेसलिंग में वापसी कर रहे हैं और बहुत ही जल्द दुबई में मैच खेलनेवाले हैं और पायल लॉक अप शो में चली गई इसी वजह से शादी टल गई और अब संग्राम सिंह के जन्मदिन यानि की 21 जुलाई के करीब दोनों शादी कर लेंगे । 


आपको बता दे की पायल और संग्राम एक दूसरे को रियलिटी शो सर्वाइवर इंडिया नाम के शो में मिले थे। इस शो के बाद पायल और संग्राम एक-दूजे को डेट करने लगे। हालांकि इस रिएलिटी शो को देखने में कोई नहीं कह सकता कि दोनों एक-दूसरे में इंटरेस्‍टेड हैं। पायल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इससे पहले भी पायल संग्राम को मिल चुकी थीं। एक दफा की बात है वो दिल्ली से आगरा जा रही थी। हाईवे पर उनकी कार खराब हो गई। संग्राम ने कार रोकी और उनकी मदद की थी। 

हाईवे की मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूजे का फोन नंबर भी शेयर किया था। लेकिन कभी फोन नहीं किया। रिएलिटी शो के बाद ही दोनों मोहब्बत में पड़े। दोनों ने साथ-साथ फिल्म भी की, नाम था ‘वेलेंटाइंस नाइट’, फिल्म तो फ्लॉप रही। लेकिन रिश्ता आज भी सुपरहिट हैं। इसके बाद फिलहाल इस जोड़ी को 8 से ज्यादा साल हो चुके हैं एक दूसरे के साथ । पायल ने ‘प्लान’, ‘रक्त’, ’36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। संग्राम को रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ वालों ने शो में आने का आग्रह किया था। इसके अलावा, दोनों ने साल 2015 में डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए 7’ में भी भाग लिया था। और इस वक्त संग्राम अपना पूरा सपोर्ट पायल को दे रहे हैं उन्हे लगता हैं कि पायल में लॉक अप शो को जीतने की पूरी काबिलियत हैं।

No comments

Advertisment