भारत में Crypto का बाज़ार पिछले कुछ महीनों से जोर-शोर से, तेजी से बढ़ा था और Inverstors ( क्रिप्टो Inverstors No. India ) के चेहरे पर जो खुशि...
भारत में Crypto का बाज़ार पिछले कुछ महीनों से जोर-शोर से, तेजी से बढ़ा था और Inverstors (क्रिप्टो Inverstors No. India) के चेहरे पर जो खुशियाँ झलक रही थी, वो अचानक जैसे गायब हो गईं. लगभग सभी Investors के दिलो-दिमाग में अब एक डर और घबराहट नज़र आ रही है और इसका कारण है 30% Crypto Tax.
जैसा कि आप बखूबी जानते हैं कि पिछले कई महीनों
से Cryptocurrency के बाज़ार में एक खलबली मची हुयी थी. डर का माहौल बना हुआ
था. क्यूंकि 2021 में 60 लाख के पार जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी रातों रात आधी कीमत पर
आ गईं थीं. कई Investors
Loss
में ही अपना पोर्टफोलियो खाली कर चुके थे कई होल्ड किये थे कि किसी ना किसी दिन
बाज़ार जरुर ऊपर जायेगा.
हालांकि Crypto Market गिरने की वज़ह थी,
मीडिया में यह खबर उछलना कि भारत में Cryptocurrency Ban की जा रही हैं. पर
ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. 2021 संसद के शीतकालीन सत्र में भारत सरकार Crypto Bill
संसद भवन में पेश करने वाली थी. पर सरकार द्वारा उस समय कोई स्टेप्स नहीं लिए
गये.
लोगों को इस बात की उम्मीद थी की भारत सरकार
कोई ना कोई एक बिल केकर जरुर आयेगी जिसमें Cryptocurrency रेगुलेशन होगा और
फिर ban की आशंका खत्म हो जायेगी.
कोई Crypto bill तो नहीं आया, लेकिन एक
दिन भारत की Finance Minister निर्मला सीतारमण द्वारा इस बात की घोषणा की
गई की भारत सरकार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी पर 30% का टैक्स लगाया जा रहा है.
यानी की जो भी इन्वेस्टर जितनी कमाई करेंगे उस
कमाई से 30% crypto tax सरकार को देना होगा और इन्वेस्टर्स को नुकसान होता
है इसमें से किसी तरह की रकम की कटौती नहीं की जायेगी. यानि crypto प्रॉफिट
हुआ तो tax सरकार लेगी और नुकसान हुआ तो आपकी जिम्मेदारी.
फिर क्या था, क्रिप्टो मार्केट में जैसे
हाहाकार मच गया. बड़े इन्वेस्टर्स के लिए तो सोचने की कोई बात नहीं थी और ना ही
किसी तरह के टेंशन की. लेकिन जो हाल-फिलहाल छोटे इन्वेस्टर्स या स्टूडेंट क्रिप्टो
में नए-नए आये हैं वो टेंशन में आ गए और टेंशन में हैं.
क्योंकि सरकार का 30% टैक्स का फैसला
investors को रास नहीं आ रहा है. यही वज़ह है कि बड़ी तादाद में investors इस crypto
tax के फैसले से खुश नज़र नहीं आ रहे हैं और सरकार से इस बात की अनुरोध कर रहे
थे कि क्रिप्टो टैक्स में कटौती की जाए.
पर आज से यानि 1 अप्रैल 2022 से crypto
tax लागू हो चुका है और यह बिल पास भी हो चुका है. और अब इसमें कोई दो मत नहीं
crypto investors को अपने प्रॉफिट से 30% का टैक्स चुकाना ही होगा. साथ ही 1 जुलाई
2022 से क्रिप्टो पर 1% का टीडीएस (1% TDS On Crypto from 1 July 2022) पर लागू कर दिया जाएगा.
अब सरकार का फैसला लागू हो चुका है. अब आगे का
फैसला Investors के हाथ में है. 1 अप्रैल से पहले भी लाखों लोग Cryptocurrency
Market को अलविदा कह चुके हैं और अब आगे क्या करना है, ये तो Investors ही
जाने.
पर क्या सही है 30% टैक्स?
अगर ये सवाल है कि क्या सही है crypto पर 30%
टैक्स? तो ज़वाब है- जी हाँ...!! बिलकुल सही है. क्योंकि अभी कुछ महीने पहले सभी
चिल्ला रहे थे कि crypto ban नहीं होना चाहिए. crypto भविष्य है. ये है, वो
है...!!
तो अब सरकार crypto पर पाबंदी नहीं लगा रही है.
tax और TDS लगा रही है, तो इतना हंगामा है क्यों बरपा? सरकार का फैसला भी आप ही तय
करेंगे? सरकार का निर्णय भी आपकी सोच से ही तय होगी?
अगर सोचिये, भारत सरकार आज ये घोषणा कर दे कि
cryptocurrency पर हम ban लगाने जा रहे हैं. तो आप क्या कहेंगे? तो फिर भी आप यही
कहेंगे की सरकार गलत कर रही है.
तो आप ही बता दीजिये जो cryptocurrency बाज़ार
देश में Invalid है, उस पर इतना चिल्लम चिल्ली क्यों मची हुयी है? इसका मतलब आप
सरकार को मजबूर कर रहे हैं कि सरकार Cryptocurrency पर बैन लगा दे.
वैसे एक बात और...Cryptocurrency Market कोई मशीन तो नहीं कि इधर से आलू डाला
आपने और उधर से सोना निकल जाए. इसमें कोई दो मत नहीं की क्रिप्टो बाजार रिस्क से
भरा मार्केट है.
job करने वाला कोई व्यक्ति पूरे महीने काम करके
सैलेरी पाता है और अपनी सैलेरी को दुगना करने के लिए crypto में पैसे डाल देता है
और अगर मार्केट सीधा नीचे लुढ़क तो फिर हाल क्या होता है? ज़रा आप ही सोचिये.
इसी तरह student (How many Indian students is in Crypto Market) भी इसमें पिछले कुछ महीनों में बड़ी
तादाद में आये हैं क्योंकि उन्हें कमाई करनी है ऐशो-आराम को बढ़ाने के लिए, अपनी
पॉकेट money दुगना करने के लिए.
पर एक बात! पैसे लगाने के बाद आपका कितना पॉकेट
money (is cryptocurrency
is good for pocket money) दुगना हुआ है? ज़रा सोचिये. आलम तो यह दिख रहा है कि 500 कमा कर खुशी
मनाने वाले उसी दिन 5 हज़ार नुकसान में चले जाते हैं.
सच से इनकार करेंगे या मुंह मोडेंगे तो कुछ
नहीं हो सकता है. सरकार पर अपना गुस्सा मत ज़ाहिर कीजिये. बल्कि खुद सोचिये, समझिये
और crypto market में इन्वेस्ट कीजिये. क्योंकि यह मार्केट (Crypto market scenario) बेहद ही रिस्क से भरा है. कदम-कदम पर
खतरा है. यह सिर्फ कमाई (Crypto
Market Earning) का
ज़रिया ही नहीं बल्कि पैसे गंवाने (Crypto Market Loss) का भी बड़ा ज़रिया है.
तो सोच-समझकर इन्वेस्ट (is crypto investment is good) कीजिये और समझदार भी बनिए. 30% crypto
tax पर मत जाईये बल्कि अपने उस 30 रूपये के बारे में भी सोचिये जो आप इन्वेस्ट
करने जा रहे हैं.
पढ़ते रहिये 5minutesnews. हम मिलते हैं ज़ल्द ही
आपको एक नए विषय के साथ. तब तक के लिए दीजिये इजाजत.
No comments