Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए

Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए श्री जयराम साहुजी मुखिया, लालू डेरा पंचायत मुखियाजी और वार्ड सदस्...

Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए

श्री जयराम साहुजी
मुखिया, लालू डेरा पंचायत

मुखियाजी और वार्ड सदस्यों की जनसेवा का वीडियो देखने के लिए लिंक खोलें: 
hi



वो कहते हैं ना की

"तू ज़िंदा है तो ज़िंदगी की जीत में यकीन कर,

अगर है कही स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर"

Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए


इन्ही शब्दों को आज यथार्थ कर रहे कुछ लोगों से 5minutewsnews आपको मिलाने जा रहा है, जिनके जज़्बे पर आप करेंगे गर्व और इन्हें दिल से करेंगे सलाम.

वीडियो देखिए मुखियाजी ने क्या कहा:



Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए


हम आपको लेकर चल रहे हैं बिहार राज्य (Bihar State) के लालू डेरा पंचायत में, जहाँ की जनता कई दिनों से बाढ़ जैसी आपदा का सामना कर रही है. लोगों की आशा भारी आँखें मदद का रास्ता देख रही थी.

Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए


लालू डेरा पंचायत के भावी मुखिया श्री जयराम साहु जी ने इस आपदा में अपनी जरूरतमंद (Social Work) जनता की तरफ मदद के लिए हाथ बढ़ाया.

Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए


उन्होंने खुद से ये वादा किया की इस आपदा के घड़ी में अपने पंचायत की जनता को किसी तरह का कष्ट नहीं होने देंगे. और उनके इसी दृढ़ निश्चय ने एक ऐसा मुहीम छेड़ा, जिससे लालू डेरा पंचायत की जनता की उम्मीदें जग उठी और उदास लब मुस्कुराने लगे.

Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए


एक ओर बाढ़ तो दूसरी ओर घनघोर बारिश. डगमगाती नाव के जैसी डगमगाती लोगों की उम्मीदें और जनता की इन डगमगाती उम्मीदों को संभालने के लिए निकल पड़े लालू डेरा पंचायत के मुखिया श्री जयराम साहु जी.

Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए


"चलते गए कारवां बनता gaya" और इनके इस जनसेवा के मुहीम में इनका साथ देने निकल पड़े लालू डेरा पंचायत के सारे वार्ड सदस्य.

Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए


आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह मुखिया श्री साहु जी और सभी वार्ड सदस्य बिना अपनी परवाह के जनता के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं.



दरअसल, लालू डेरा पंचायत (Lalu Dera Panchayat) aमें तिरपाल वितरण का अभियान शुरु किया और इस अभियान के माध्यम से मुखिया श्री जयराम साहु जी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 1,2,8,9,10,11,12,13,14 की जनता के बीच सभी वार्ड सदस्यों द्वारा तिरपाल का वितरण किया.


भावी मुखिया और वार्ड सदस्यों ने सुबह से शाम तक इस अभियान के लिए अपनी जान लगा दी. इन्हें अपने लिए किसी बात की परवाह थी, बस परवाह इस बात की थी की इनके पंचायत और वार्ड की जनता के चेहरे पर खुशियों की किरण फिर से जगे और हर किसी के चेहरे की रौनक़ बढ़े.


जनता की सेवा करना मेरा उद्देश्य: श्री जयराम साहु

लालू डेरा पंचायत के मुखिया ने 5minutesnews से बात करते हुए कहा की "जनता का सेवा करना मेरा प्रथम उद्देश्य है और मैं अपने इस उद्देश्य और लक्ष्य से कभी नहीं भटकूँगा."

आगे उन्होंने कहा की "अपनी पंचायत की जनता के हर दर्द को मैं अपना दर्द समझता हूँ, जनता की हर जरूरत को मैं अपनी जरूरत समझता हूँ और इसलिए मैं इनकी मदद अपनी जी जान से हमेशा करता रहूंगा. क्योंकि जिस तरह से लोगों ने मेरे प्रति प्यार दिखाया है उसका मैं आभारी हूँ और हमेशा इनके साथ हर कदम पर खड़ा रहूंगा".


Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए

भारी मतों से बने थे विजयी

आपको बता दें की मुखिया श्री जयराम साहु जी 2021 के चुनाव में भारी मतों से विजयी बने थे. लालू डेरा पंचायत की जनता ने इनके प्रति अपना प्यार दिखाते हुए इनके सर पर विजय का सरताज पहनाया था और आज ये अपनी जनता के प्रति अपनी जनसेवा से प्यार दिखा रहे हैं.


अपनी जनता के लिए इतनी शिद्दत से काम करने वाले लोग आज के दौर में बहुत कम ही मिलते हैं. पर मुखिया श्री जयराम साहु जी और पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों का यह जूनून ना सिर्फ एक जूनून है, बल्कि हर किसी के लिए एक मिसाल है और उदाहरण है की जनसेवा इसी तरह की जाती है.

Social Work: लालू डेरा पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों का यह जज़्बा देखिए


मुखिया श्री जयराम साहु जी के नेतृत्व में सभी वार्ड सदस्यों ने सुबह से शाम तक मेहनत करते हुए अपनी जनता के घरों पर तिरपाल वितरण का काम किया.


तिरपाल वितरण के इस अभियान में शामिल रहे ये वार्ड सदस्य

Ward No. 13 से सरोज साह, Ward No. 14 से कमलेश यादव, Ward No. 10 से अखिलेश यादव, Ward No. 12 से सियाराम यादव, Ward No. 2 से मंतोष पांडेय आदि वार्ड सदस्य जनता की सेवा में पूरे कार्यरत रहे और तिरपाल वितरण किया.


5Minutes News मुखिया श्री जयराम साहु के साथ लालू डेरा पंचायत के इन सभी वार्ड सदस्यों पर गर्व करता है और इनके जज़्बे को सलाम करता है.


लालू डेरा पंचायत से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए 5minutesnews के साथ और सब्स्क्राइब कीजिये हमारे Youtube चैनल 



No comments

Advertisment