Bihar Live: छठ पूजा का पावन त्योहार नज़दीक आ गया है। ऐसे में हर जगह छठ पूजा को ...
Bihar Live: छठ पूजा का पावन त्योहार नज़दीक आ गया है।ऐसेमें हर जगह छठ पूजा को लेकर तैयारियाँ ज़ोर-शोर से चल रही हैं।
इसी क्रम में आपको बताते चलें कि बुधवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने अपने नज़दीकी अधिकारियों के संग बिहिया में स्थापित छठ घाट का मुआयना किया।
अपने पद की अहम भूमिका निभाते हुए उन्होंने बिहियाँ के तालाब पर स्थित छठ घाट की ग़ौर से निगरानी किया।छठ पूजा में किसी को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए उन्होंने बख़ूबी निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरा के साथ ही अन्य ज़रूरी संसाधन जैसे लाइट आदि का भी उन्होंने बख़ूबी जायज़ा लिया।
डीएम के इस सराहनीय कार्य की सभी प्रसंशा कर रहे हैं।जिस तरह से डीएम द्वारा अपने पदाधिकारियों को उचित कार्य का निर्देश दिया गया वो निश्चित ही क़ाबिले तारीफ़ है!
No comments