Dabang 3: आज लंच हुआ दबंग 3 का ट्रेलर - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Dabang 3: आज लंच हुआ दबंग 3 का ट्रेलर

              Dabang 3: आज लंच हुआ दबंग 3 का ट्रेलर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabang 3) का ट्रेलर आज लंच हो गया है औ...


              Dabang 3: आज लंच हुआ दबंग 3 का ट्रेलर

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabang 3) का ट्रेलर आज लंच हो गया है और बहुत तेज़ी से इसके वियूअर्स बढ़ रहे हैं. जैसा कि आपको पता है कि सलमान खान की हर फिल्म को देखने के लिए दर्शक उत्सुक रहते हैं और बार सलमान खान दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है Dabang 3 में.
Dabang 3

Dabang 3- एक्शन और मसाले से भरपूर 
एक्शन और मसाले से भरपूर फिल्म Dabang 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है. क्यूंकि जिस तरह से सलमान खान (Salman Khan ) की फिल्म Dabang 1 और Dabang 2 ने परदे पर धमाल मचाया था, लोग अभी तक उन फिल्मों का जलवा भूल नहीं पाए हैं.

ye bhi padhe: Salman Khan ne dala vote

तो अब वो इंतज़ार ख़तम होने के कगार पर है और बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) फिर से तैयार हैं अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए. आपको बता दें कि फिल्म पूरी तरह एक्शन और ड्रामा से भरी हुयी है, जिसे देखकर आपको खूब मज़ा आयेगा.
दबंग 3 के लिए सलमान खान ने अपना वजन घटाया है. दबंग 3 में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में दिखेंगे. मूवी में किच्चा सुदीप के किरदार का नाम बल्ली होगा. इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं दबंग 3 (Dabang 3). के मोशन पोस्टर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

पढ़िए शायरी और ग़ज़ल: सिलसिला ज़िंदगी का 

आपको बता दें कि यूट्यूब (Youtube) पर जैसे ही आज ट्रेलर लंच हुआ सलमान खान के फैन्स के बीच जैसे हंगामा मच गया. अब लोगों को इंतज़ार है दबंग 3 का रीलिज होने की और दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म भी उनको खूब मनोरंजन देगी. सलमान खान का इस फिल्म में भी एक्शन ज़ोरदार है. तो और भी अन्य फिल्मों के अपडेट के लिए जुड़े रहिये 5minutes News के साथ.


No comments

Advertisment