VotekarMaharashtra: महाराष्ट्र चुनाव में इन दिग्गजों ने डाला वोट

VotekarMaharashtra: जैसा कि आपको पता है कि आज महाराष्ट्र में वोटिंग (Maharashtra Election 2019)   जारी है. हर कोई वोट डाल रहा है. इस वज़ह से आज महाराष्ट्र के सभी सरकारी, प्राइवेट ऑफिस बंद हैं. इसी वोटिंग को लेकर आज पूरे दिन ट्विटर (Twiter) पर हैशटैग (Hashtag) #VotekarMaharashtra ट्रेंड कर रहा है.
VotekarMaharashtra

इसी वोटिंग को देखते हुए कई सितारे (Celebrities) ने अपना मतदान किया और लोगों को साफ़ तौर पर सन्देश दिया कि मतदान हर किसी के लिए ज़रूरी है. तो चलिए हम बताते हैं कि किन-किन दिग्गजों ने आज वोट किया.

ये भी पढ़ें: युवा की आवाज़: धनु ठाकुर 
VotekarMaharashtra

  • पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil) वोट डालती हुयी.
VotekarMaharashtra
  • मुम्बई में सलमान खान (Salman Khan) वोट डालते हुए 

  • स्टार अभिनेता सनी देओल (Sunny  Deol) ने डाला वोट   

  • बच्चन परिवार ने डाला वोट  


  • जावेद अख्तर ने डाला वोट  

इस तरह महाराष्ट्र चुनाव में  अन्य कई दिग्गजों ने वोट डाला और एक नागरिक होने की जिम्मेवारी निभाई. आपको बता दें कि  आज महाराष्ट्र और हरियाणा में आज चुनाव डाले जा रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments