PM Modi With Soldiers: PM मोदी ने LoC पर जवानों के साथ मनाया दिवाली का जश्न, देखें विडियो - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

PM Modi With Soldiers: PM मोदी ने LoC पर जवानों के साथ मनाया दिवाली का जश्न, देखें विडियो

PM Modi With Soldiers :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) जम्मू-कश्मीर के   राजौरी में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. आपक...

PM Modi With Soldiersप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. आपको बता दें कि पीएम ने इस दीवाली के शुभ अवसर पर देश को जवानों को मिठाई खिलाई (PM Modi With Soldiers).पीएम मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री (PM Modi) नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए सीधे आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स पहुंचे.  


कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी  का यह पहला कश्मीर दौरा है. जैसा कि आपको पता होगा पीएम इससे पहले भी देश के जवानों के संग दीवाली का त्यौहार मनाये हैं और इस बार भी नरेंद्र मोदी देश के वीर जवानों के साथ दीवाली मना रहे हैं जो अपने वतन की सेवा में जी जान से लगे, अपने घर और परिवार से दूर हैं.


प्रधानमंत्री मोदी के साथ दीवाली मना रहे (PM Modi With Soldiers) देश के जवानों ने कहा कि वो बहुत खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद जवानों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस दिवाली को जश्न को हमारे लिए यादगार बना दिया. पीएम का इस तरह हौसला बढ़ाना, हमें देश को सुरक्षित रखने के लिए और सीमा पर डंटे रहने के लिए हिम्मत प्रदान करता है.

देश के प्रधानमंत्री ने जवानों को विश्वास दिलाया कि सरकार जवानों के साथ खड़ी है और राष्ट्र की सेवा में योगदान के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. साथ ही अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद यह कश्मीर में उनकी पहली दीवाली है. पीएम मोदी ने उन्होंने बी जी ब्रिगेड मुख्यालय पर जवानों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री से मुलाकात और बातचीत के बाद खुश नजर आ रहे ज्यादातर जवानों ने इस बारे में बातचीत से इनकार किया. 
हालांकि कुछ सैनिकों ने वहां से जाते-जाते संवाददाताओं से बातचीत की. एक जवान ने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हम प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. उन्होंने हमारे लिए दिवाली के जश्न (PM Modi With Soldiers) को यादगार बना दिया' उन्होंने कहा कि मोदी का दौरा हैरान करने वाला था और हम उनसे मुलाकात के बाद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.'
5Minutes News की तरफ से देश के वीर जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं|


No comments

Advertisment