Song New: गायक सुमित लाल, तैयार हैं मचाने के लिए धमाल - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Song New: गायक सुमित लाल, तैयार हैं मचाने के लिए धमाल

Song New : बिहार के बक्सर जिला के उभरते हुए गायक एक फिर से अपने दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं. जी हाँ, बता दें कि सुमित लाल यादव क...

Song New: बिहार के बक्सर जिला के उभरते हुए गायक एक फिर से अपने दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं. जी हाँ, बता दें कि सुमित लाल यादव का Song New ज़ल्द ही मार्केट में लंच होने जा रहा है. लगातार तीन गानों (3 Superhit Bhojpuri Songs) के साथ यह गायक आपको ज़ल्द ही अपनी आवाज़ और अपने विडियो के माध्यम से आपके लिए मनोरंजन का पिटारा लेकर आ रहा है.





5minutes news से बातचीत करते हुए गायक सुमित लाल यादव ने कहा कि 'मुझे बचपन से ही गायकी का जूनून था. मुझे संगीत (Music) से लगाव शुरू से ही हो गया था और शायद इसी लगाव की वज़ह से मैं गायन के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाना शुरू कर दिया. आज कल हालांकि मार्केट में बहुत कम्पटीशन है, इन सब को देखते हुए और जानते हुए भी मैंने कभी पीछे मुद कर नहीं देखा और पिछले कुछ वर्षों से मैं लगातार Song New देता आ रहा हूँ'.
Song New

आगे उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि 'मेरी ज़्यादा से ज़्यादा यही कोशिश रहती है कि मैं अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करूँ और इसीलिये मैं हमेशा अच्छा से अच्छा गाना गाने (Superhit Bhojpuri Songs) का कोशिश करता हूँ'|

आपको बता दें कि इस उभरते हुए गायक सुमित लाल यादव के तीन गाने Song New एक साथ मार्केट में आ रहे हैं| ज़वानी बाजार धरs ता, होठवे पे चूमा लेला, दिल धड़कावेलू, ये सभी गाने धमाल मचाने के लिए तैयार हैं|


गायक सुमित लाल यादव के ये सभी गाने मशहूर कम्पनी Wave Company (Wave Company Bhojpuri Songs) से रीलिज होने जा रहे हैं. इन गानों को लिखा है- प्रवीण पंडित 'धरम जी' और अभिषेक आनंद ने| वही इसे मधुर संगीत से संवारा है बाबू जान ने और इसके निर्देशक हैं- पी. कृष्णा|

Song New, भोजपुरी गाना
Song New

सुमित लाल यादव ने अपनी तस्वीर सांझा करते हुए बताया कि सभी गानों  की विडीओ शूटिंग जारी हैं और ज़ल्द ही ये सारे गाने Wave कंपनी 
(Wave Company Bhojpuri Songs) के माध्यम से दर्शकों को सुनने को मिलेगा.


आपको बता दें कि इससे पहले भी अपने कई सुपरहिट गानों (Superhit Songs Bhojpuri) से सुमित लाल यादव लोगों को झूमा चुके हैं और इस बार भी आपका दिल जीतने के लिए आ रहे हैं.

No comments

Advertisment