2020 IPL Auction: कोलकाता में आज होगी 73 खिलाड़ियों की नीलामी

आईपीएल (2020 IPL Auctionके 13वें संस्करण के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी कोलकाता में कई जाएगी। आपको बता दें कि IPL का यह पहला मौका होगा जिसकी नीलामी कोलकाता में होने जा रही है।
2020 IPL Auction

आइपीएल-2020 के लिए कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे.

आइपीएल मैनेजमेंट द्वारा नीलामी(2020 IPL Auction) के लिए 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट तैयार किया गया है, जिसमें 186 भारतीय खिलाड़ी, 143 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. गौरतलब है कि नीलामी के लिए कुल 997 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था.

19 दिसंबर को नीलामी प्रक्रिया का प्रसारण (2020 IPL Auction Telecastस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार (Star Sports & Hotstar) पर दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा.


टीम पर्स खिलाड़ियों की जगह

  •  चेन्नई सुपर किंग्स -14.60 करोड़ रु.- 5 (2 विदेशी प्लेयर्स समेत) 
  • दिल्ली कैपिटल्स 27.85 करोड़ रु. 11 (5 विदेशी प्लेयर्स समेत)
  • किंग्स इलेवन पंजाब 42.70 करोड़ रु.9  (4 विदेशी प्लेयर्स समेत)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स 35.65 करोड़ रु. 11 (4 विदेशी प्लेयर्स समेत)
  •  मुंबई इंडियंस 13.05 करोड़ रु.  7 (2 विदेशी प्लेयर्स समेत)
  •  राजस्थान रॉयल्स 28.90 करोड़ रु.11 (4 विदेशी प्लेयर्स समेत)
  •  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 27.90 करोड़ रु. 12 (6 विदेशी प्लेयर्स समेत)
  •  सनराइजर्स हैदराबाद 17.00 करोड़ रु. 7 (2 विदेशी प्लेयर्स समेत)


मैक्सवेल (Maxwel in IPL 2020) ने निजी परेशानी के कारण हाल ही में क्रिकेट से ब्रेक लिया था. लेकिन फिर से वो नीलामी पूल में वापस आते दिख रहे हैं। वही केकेआर से रिलीज किए गए ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन को इस बोली में अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद होगी।

भारतीय खिलाड़ियों में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa Auction 2020) का बेस प्राइस सबसे ज्यादा डेढ़ करोड़ रुपए है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat Base Price IPL 2020)का बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है. उनादकट पिछले दो सीजन से सबसे ज्यादा दाम पर बिके थे. उनादकट 2019 के लिए 8.40 करोड़ रु. में बिके थे, जबकि 2018 के लिए 11.50 करोड़ रु. की बोली लगी थी. दोनों ही बार राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट पर दांव आजमाया था. अन्य भारतीय सितारों में पीयूष चावला और यूसुफ पठान ने अपना आधार मूल्य 1 करोड़ रु.रखा है.

Post a Comment

0 Comments