Indian Railway in Tricolor: भारतीय रेलवे स्टेशन तिरंगे के तीनों रंगों में रंगे हुए नज़र आये - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Indian Railway in Tricolor: भारतीय रेलवे स्टेशन तिरंगे के तीनों रंगों में रंगे हुए नज़र आये

71वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के इस पावन मौके पर 5Minutes News आपको Indian Railways की तस्वीरें दिखा रहा है, जो भारतीय तिरंगे (Ind...


71वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के इस पावन मौके पर 5Minutes News आपको Indian Railways की तस्वीरें दिखा रहा है, जो भारतीय तिरंगे (Indian  Railways are in tricolor) के तीनों रंगों में रंगे हुए नज़र आ रहे हैं।

आप जब इन अद्भुत तस्वीरों को देखेंगे तो एक सैल्यूट ज़रूर करेंगे, क्योंकि ऐसी तस्वीरें ना सिर्फ देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ करती हैं, बल्कि बयां करती है स्वतंत्र भारत के गणतंत्र की कहानी।

Indian  Railways are in tricolor

1.पटना जंक्शन, बिहार


बिहार की राजधानी पटना तिरंगे के तीनों रंगों में रंगी और जगमगाती हुई नजर आ रही है, जिसकी खूबसूरती को शब्दों में बयां करना आसान नहीं है।

2. रेल भवन नई दिल्ली



रेल भवन नई दिल्ली की तस्वीर भी देख लीजिए। रंगों से रंगीन हो रहा है यह स्टेशन।

3. विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन


तीन रंगों में रंगा हुआ विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन का यह नजारा देखते ही बन रहा है।

4. आसनसोल जंक्शन, पश्चिम बंगाल


आसनसोल जंक्शन तिरंगे के तीनों रंगों में रंगा कुछ इस तरह जगमगा रहा है।

5.अलाहाबाद जंक्शन, उत्तरप्रदेश


प्रयागराज रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) के इस विहंगम तस्वीर पर भी नज़र दौड़ाइये।

6. पश्चिम रेलवे, मुम्बई


मुम्बई रेलवे स्टेशन जगमगाता हुआ।

7.अमृतसर रेलवे स्टेशन पंजाब



अमृतसर रेलवे स्टेशन (Amritsar Railway Station In tricolor) का मनमोहक नज़ारा।

8. आगरा कैंट, उत्तप्रदेश


आगरा कैंट उत्तरप्रदेश की यह सुनहरी तस्वीरे भी आपको दीवाना बना देगी।

9.छत्रपतिशिवाजी महाराज टर्मिनस, मुम्बई



रंगों की रोशनी में जगमगाता हुआ मुम्बई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Mumbai CST Station in Tricolor)


10. चेन्नई रेलवे स्टेशन



No comments

Advertisment