Breaking News: नौरंगा ग्राम सभा में एक बार फिर से चुनाव बहिष्कार की तैयारी हो चुकी है। 27 जनवरी को बलिया, दूबे छपरा में उत्तरप्रदेश की रा...
Breaking News: नौरंगा ग्राम सभा में एक बार फिर से चुनाव बहिष्कार की तैयारी हो चुकी है। 27 जनवरी को बलिया, दूबे छपरा में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल (Uttar Pradesh Governer Anandi Ben Patel) का आगमन होने जा रहा है।
ऐसे में नौरंगा ग्राम सभा के लोगों ने फिर से कमर कस लिया है और राज्यपाल के सामने अपनी मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार की तैयारी कर दी है?
क्या है मांग?
नौरंगा ग्राम सभा पिछले कई वर्षों से अपनी वज़ूद की लड़ाई लड़ रहा है। आज़ादी के इतने सालों के बाद भी नौरंगा और भुवाल छपरा गांव अभी भी विकास से कोसों दूर हैं और जिस चीज़ के लिए सबसे बड़ी लड़ाई है वो है गंगा नदी पर पक्का पुल का निर्माण होना।
पक्का पुल का हुआ था शिलान्यास
आपको बता दें कि बड़े पैमाने पर नौरंगा ग्राम सभा के लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया था। जिसके बाद 8 सितंबर 2016 को परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) द्वारा NH 31 पर दया छपरा के सामने नैरंगा घाट पर गंगा नदी में पक्का पुल का शिलान्यास किया गया था।
लेकिन शिलान्यास के बाद क्या हुआ?
कई साल बीत गए लेकिन शिलान्यास अभी तक शिलान्यास ही बना हुआ है। पुल का निर्माण कब होगा, किसी को नहीं मालूम।
फिर से कमर कसा है नौरंगा ग्राम सभा के लोगों ने
भुवाल छपरा गांव के युवा पंकज ठाकुर ने बताया कि दूबे छपरा में आनंदीबेन पटेल (Uttar Pradesh Governer Anandi Ben Patel) का आगमन हो रहा है और हम उनके सामने अपने मुद्दों को रखेंगे।
जब तक नहीं सुनेगी सरकार, नहीं मानेगी हार
नौरंगा ग्राम सभा मे लोगों ने ठान लिया है कि जब तक गंगा नदी से पक्का पुल (Bridge On Ganga River) नहीं गुज़र जाएगा, टैतब तक हम लोग शान्त नहीं बैठेंगे। हम अपने हक़ की लड़ाई हमेशा लड़ेंगे।
इतना ही नहीं, अगर नहीं सुनेगी हमारी बात सरकार तो हम जम कर करेंगे चुनाव बहिष्कार।
अब देखना यह है कि नौरंगा ग्राम सभा की बात निकलती है तो कितनी दूर तक जाती है? फिलहाल 27 जनवरी को आनंदीबेन पटेल (Uttar Pradesh Governer Anandi Ben Patel) नौरंगा ग्राम सभा के बारे में क्या विचार व्यक्त करती हैं, यह देखना होगा।
जुड़े रहिये 5MinutesNews के साथ। हम नौरंगा ग्राम सभा से जुड़ी हर खबर आप तक पहुचायेंगे।
No comments