Youth Thinking Of New India: धनु ठाकुर की आवाज़, ज़रुरतमंद के साथ

Youth Thinking Of New India: धनु ठाकुर की आवाज़, ज़रुरतमंद के साथ




Youth Thinking Of New India: धनु ठाकुर की आवाज़, ज़रुरतमंद के साथ

आज कल जहाँ अधिकांश युवाओं को अपने काम और अपनी व्यस्तता से फुर्सत तक नहीं मिल पा रही वही दूसरी तरफ़ एक ऐसे युवा भी हैं, जो अपने गाँव और समाज के लोगों की मदद के लिए हर पल खड़े हैं, और यही है, Youth Thinking Of New India.


जी हाँ, यह युवा हैं धनु ठाकुर। उत्तप्रदेश बलिया जिले का यह युवा हर पल लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं। ऐसा ही कुछ नज़ारा कल देखने को मिला।

Youth Thinking Of New India

दरअसल, भुवाल छपरा गाँव के एक व्यक्ति मौत गंगा नदी के पीपा पल पर कुछ सालों पहले पलट जाने से हो गई थी और उसके बाद इनको कोई लाभ मुहैया नही कराई गई! इनके 6 बच्चे हैं जिनमे 4 बिटिया हैं।
Youth Thinking Of New India: धनु ठाकुर की आवाज़, ज़रुरतमंद के साथ

दर्द में जी रहें इन सभी लोगों को लेकर युवा मोर्चा प्रत्याशी धनु ठाकुर पहुंच गए (Youth Thinking Of New India) जिलाधिकारी कार्यालय। 

आपको बता दें कि जब इनकी आप बीती जिलाधिकारी महोदय श्री हरी प्रताप साही जी को सुनाई तो तुरंत उन्होने  SDM, BDO और DPO को फोन मिलाया और हिदायत देते हुए कहा विधवा सुशीला देवी को जो भी लाभ मुहैया कराया जा सके तुरंत इनको कराया जाए ! और हमे बताया जाये क्या क्या लाभ इनको दिया गया! 

Youth Thinking Of New India: धनु ठाकुर की आवाज़, ज़रुरतमंद के साथ

धनु ठाकुर ने 5MinutesNews के संग बात करते हुए कहा कि हमने जिलाधिकारी महोदय के सामने कई मुद्दों को (Youth Thinking Of New India) उनके रखा-  विधवा पेन्सेन, अन्तोदय कार्ड , आवास (Pradhanmantri Aavas Yojna) शौचालय, और मनरेगा कार्ड, और किसी स्कूल पर खिचड़ी बनाने के लिए रखने की बात भी कही ! और BDO संतोष जी से भी मिले !

हर युवा के बेहतरीन कार्य पर नज़र रखता है 5मिन्ट्स न्यूज। सोशल मीडिया (Youth on social media) से हमने इस खूबसूरत तस्वीर को भी उठाकर आपके सामने पेश किया। ताकि हर कोई यह समझ जाएं कि युवा अगर चाह लें तो कुछ भी कर सकते हैं।
Youth Thinking Of New India: धनु ठाकुर की आवाज़, ज़रुरतमंद के साथ

आपको बता दें कि इससे पहले भी धनु ठाकुर ने अपने गांव और समाज के लोगों के विकास के लिए कई सराहनीय काम किये हैं। एक युवा के तौर (As a youth Thinking) पर लोगों के प्रति इनकी ततपरता देखते ही बनती है। 

हम यह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि भारत बढ़ रहा है, नई ऊंचाई पर चढ़ रहा है (India Is developing)और हम यह भी कहेंगे यह है नए भारत के युवाओं की सोच (Youth Thinking Of New India)

Post a Comment

0 Comments