Abhishek Bachchan' Film Bob Biswas: बॉब बिस्वास फ़िल्म से वापसी कर रहे हैं अभिषेक बच्चन - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Abhishek Bachchan' Film Bob Biswas: बॉब बिस्वास फ़िल्म से वापसी कर रहे हैं अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan' Film Bob Biswas: बॉब बिस्वास फ़िल्म से वापसी कर रहे हैं अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वास ( Abhishek Bachchan Film Bob ...

Abhishek Bachchan' Film Bob Biswas: बॉब बिस्वास फ़िल्म से वापसी कर रहे हैं अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan' Film Bob Biswas: बॉब बिस्वास फ़िल्म से वापसी कर रहे हैं अभिषेक बच्चन

बॉब बिस्वास (Abhishek Bachchan Film Bob Biswas) की शूटिंग शुरू हो गई। जी हाँ और इस फ़िल्म के साथ बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। 

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन Bob Biswas  फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसकी जानकरी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

बॉलीवुड फिल्म बॉब बिस्वास (Bollywood Film Bob Biswas) फिल्म को शाहरुख खान और गौरी खान का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) प्रड्यूस कर रहा है। 



शूटिंग की जानकारी देते हुए अभिषेक ने लिखा है कि लाइट कैमरा 'नोमोस्कार #बॉबबिस्वास#पहला दिन'। इन मूवी की शूटिंग इन दिनों कोलकाता में हो रही हैं। अभिषेक ने एक और फोटो शेयर किया है उसमें टेबल पर एक चश्मा और एक मोबाइल फोन रखा हुआ है। माना जा रहा है कि 'बॉब बिस्वास'के कैरेक्टर में अभिषेक यह चश्मा पहनेंगे और इसी फोन को इस्तेमाल करेंगे।

2012 में सुजॉय घोष ने एक फ़िल्म बनाया था कहानी( Vidya Balan Film Kahani) जिसमें विद्या बालन थी। उसी फ़िल्म से निकले हुए एक किरदार की कहानी है "बॉब विस्वास"।

Bob Biswas Film Story

बॉब बिस्वास  एक एलआईसी एजेंट था लेकिन रात में छुपकर वह सुपारी लेकर हत्याएं करता था। कहानी फिल्म में इस किरदार निभाने को बंगाली ऐक्टर शाश्वत चटर्जी ने निभाया था हालांकि  शाश्वत 'बॉब बिस्वास' का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म में उनका एक डायलॉग 'नोमोस्कार, (Nomoskar) एक मिनट' काफी पॉपुलर हुआ था। इसी वजह से अभिषेक ने अपनी पोस्ट में नोमोस्कार लिखा। 

साथ ही उनकी पोस्ट में जो चश्मा और मोबाइल फोन नजर आ रहा है, उसका इस्तेमाल 'कहानी' में बॉब के कैरेक्टर ने ही किया था। 

No comments

Advertisment