Ballia News: नौरंगा ग्राम सभा ने किया आन्दोलन का खाका तैयार, इस बार प्रदर्शन ज़ोरदार - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Ballia News: नौरंगा ग्राम सभा ने किया आन्दोलन का खाका तैयार, इस बार प्रदर्शन ज़ोरदार

Ballia News: अपनी वज़ूद की लड़ाई लड़ रहे नौरंगा ग्राम सभा के लोगों ने फिर से एक नए आन्दोलन (Protest By Villagers) का खाका तैयार कर लिया है. ...

Ballia News: अपनी वज़ूद की लड़ाई लड़ रहे नौरंगा ग्राम सभा के लोगों ने फिर से एक नए आन्दोलन (Protest By Villagers) का खाका तैयार कर लिया है. यहाँ की जनता ने ठान लिया है कि जब तक नौरंगा गंगा घाट (Nauranga Ganga Ghat UP, Ballia) पर पक्का पुल (Bridge On The Ganga River) का निर्माण नहीं हो जाता वो चैन की नींद नहीं लेंगे.
Ballia News: नौरंगा ग्राम सभा ने किया आन्दोलन का खाका तैयार, इस बार प्रदर्शन ज़ोरदार

इसी को देखते हुए एक बार फिर से नौरंगा ग्राम सभा के लोगों ने एक नए आन्दोलन का रूप-रेखा तैयार (A demonstration will be staged by villagers) किया है. आपको बता दें कि नौरंगा ग्राम सभा के मिडिल स्कूल पर 6 फरवरी को हुई ग्रामीणों की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अपनी हक़ की लड़ाई लड़ते रहेंगे, लाख मुश्किलें क्यों ना आये, आगे बढ़ते रहेंगे.

धोनी गोलगप्पा बनाकर अपने दोस्तों को खिलाते हुए, विडिओ देखें:

                          https://youtu.be/h_r8Yw7wqqI 

और इसी बैठक के दौरान इस ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया है एक बड़े आन्दोलन के आगाज़ की. इस ग्राम सभा के युवा निवासी पंकज ठाकुर ने 5minutes news से बात करते हुए बताया कि “हमने अपने हक़ की लड़ाई के लिए एक आन्दोलन का रूप-रेखा तैयार किया है और यह आन्दोलन तब तक ज़ारी रहेगा, जब तक सरकार का ध्यान हमारी तरफ नहीं आ जाता”.

Ballia News: क्या है आन्दोलन? 

दरअसल, अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए नौरंगा ग्राम सभा के लोग 12 फरवरी को डीएम ऑफिस के पास धरने पर बैठने का ऐलान कर दिए (Has announced to sit on dharna near DM office) हैं. सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर (Ballia News) यह फैसला लिया कि अपनी आवाज़ को हमें और बुलंद करना पड़ेगा. हमारी आवाज़ अगर कोई सुनने के लिए नहीं आ रहा तो हम अपनी आवाज़ उन तक पहुंचाएंगे और तब तक सुकून से नहीं बैठेंगे जब तक नौरंगा गंगा घाट पर पक्का पुल का निर्माण नहीं हो जाता.
Ballia News: नौरंगा ग्राम सभा ने किया आन्दोलन का खाका तैयार, इस बार प्रदर्शन ज़ोरदार

अपनी मांग को लेकर हर संभव प्रयास

यहाँ के ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अपना हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही बलिया के दूबेछपरा में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल यशोदा बेन पटेल आई थी, वहाँ पर ही नौरंगा ग्राम सभा के लोग गए थे, लेकिन वहाँ भी इस मुद्दे पर कुछ बात नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: मांझी The Mountain Man 

लेकिन इस बार बड़ा आन्दोलन 

‘बहुत सब्र कर लिया हमने बहुत किया इंतज़ार, हमें नहीं कुछ और चाहिए, बस पायें अपना अधिकार| इसी नारे को बुलंद करते हुए नौरंगा ग्राम सभा के लोगों ने कमर कास लिया है और 6 फरवरी को वो डीएम ऑफिस के सामने बड़ा धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. यहाँ की जनता का यह धरना प्रदर्शन एक बड़े पैमाने पर किया जाने वाला है. 

Ballia News: है पूरा मुद्दा? 

आपको बता दें कि नौरंगा ग्राम सभा के लोगों का मुद्दा क्या है? इनकी लड़ाई किस लिए है? थोड़ा सा बीते हुए कल में जाएँ तो नज़र आता है कि नौरंगा ग्राम सभा की जनता पिछले कई वर्षों से नौरंगा गंगा घाट पर पक्का पुल के निर्माण की मांग कर रही है. 
Ballia News: नौरंगा ग्राम सभा ने किया आन्दोलन का खाका तैयार, इस बार प्रदर्शन ज़ोरदार

क्योंकि गंगा घाट पर स्थिति यहाँ के ग्रामीणों को आवागमन के लिए बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कई वर्षों से यह परेशानी बरकरार है. गंगा के ऊपर से गुज़रता हुआ एक पीपा पुल है, जो डगमगाते हए अपना दम तोड़ता नज़र आता है. बालू भरे रास्ते, बड़े-बड़े भयावह पतरें और काँपता थरथराता यह पक्का पुल लोगों को किसी काल से कम नज़र नहीं आता है. लेकिन अपनी दिनचर्या और अन्य ज़रूरी कार्यों के लिए यहाँ के लोग वर्षों से इन भयावह मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. 

Ballia News: 2016 में पक्का पुल का हुआ था शिलान्यास 

आपको बता दें कि सन 2016 में भारत के परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के द्वारा नौरंगा गंगा घाट पर पक्का पुल (Bridge On Ganga River) का शिलान्यास हुआ था, लेकिन वह शिलान्यास आज भी शिलान्यास ही बना हुआ है. उसके आगे कोई भी कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया. लोग आज-कल के इंतज़ार में बैठे रहे, तब तक एक नया मंज़र सामने उभरकर आ गया.

Ballia News: नौरंगा घाट का पक्का पुल गया शिवपुर घाट 

अचानक यहाँ के लोगों को तब बहुत बड़ा झटका लगा, जब इन्हें पता चला कि नौरंगा गंगा घाट का पक्का पुल शिवपुर घाट पर चला गया है, जो कि नौरंगा घाट से महज़ काफी दूर है. यह बात पता चलते ही नौरंगा ग्राम सभा के लोगों को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ, पर आखिर कब तक? सच्चाई तो छुप नहीं सकती और आज अपनी उसी मांग के लिए हर दिन लड़ाई लड़ रहे हैं, यहाँ के लोग.

Ballia News: कई दिग्गज नेताओं का हुआ आगमन 

आपको बता दें कि एक बार यहाँ के लोगों ने जब चुनाव बहिष्कार किया था, अपनी आवाज़ को बुलंद किया था तो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सहस्त्र बुद्धे और यूपी के डिप्टी सीएम श्री दिनेश शर्मा का आगमन हुआ था और यहाँ के लोगों को विकास के लिए आश्वासन दिया गया था, पर अभी तक बातें सिर्फ बातें ही हैं. 

Ballia News: यहाँ के ग्रामीणों ने कहा 

5minutes news से बात करते हुए यहाँ के ग्रामीणों ने कहा ‘’ अबकी बार, आर-पार, कब तक नहीं सुनेगी सरकार’’. और इसी को देखते हुए यहाँ के लोगों ने डीएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. यहाँ के ग्रामीणों ने कहा- नौरंगा घाट पर पक्का पुल नहीं तो इस गाँव में किसी भी नेता को आने का कोई अधिकार नहीं. “अगर हमारा विकास नहीं, तो हमें किसी पर विश्वास नहीं’’

Ballia News: इससे भी बड़ा आन्दोलन होगा 

नौरंगा ग्राम सभा के लोगों ने कहा ‘हम 12 फरवरी को डीएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं और यह तो अभी आन्दोलन की शुरुवात है, अगर सरकार ने हमारी नहीं सूनी तो इससे भी बड़े-बड़े आंदोंलन किये जायेंगे और यह आन्दोलन तब तक ज़ारी रहेगा जब तक नौरंगा गंगा घाट पर पक्का पुल का निर्माण नहीं हो जाता.’’

No comments

Advertisment