Coconut Theatre: लेखक दिग्दर्शक परितोष पेंटर ने कोकोनट थिएटर प्रस्तुत '3 चियर्स' नाटक के लिये संगीता घोष और अन्य बहुमुखी कलाकारों को लाया एकसाथ - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Coconut Theatre: लेखक दिग्दर्शक परितोष पेंटर ने कोकोनट थिएटर प्रस्तुत '3 चियर्स' नाटक के लिये संगीता घोष और अन्य बहुमुखी कलाकारों को लाया एकसाथ

लेखक-निर्देशक परितोष पेंटर, जो संक्रामक हंसी से भरे कॉमेडी और ड्रामा को प्रस्तुत करने की अपनी कला के लिए प्रसिद्ध हैं, एक बार फिर अपने प...


लेखक-निर्देशक परितोष पेंटर, जो संक्रामक हंसी से भरे कॉमेडी और ड्रामा को प्रस्तुत करने की अपनी कला के लिए प्रसिद्ध हैं, एक बार फिर अपने प्रशंसकों के मन को कोकोनट थिएटर के '3 चियर्स' के साथ प्रशसंको के दिल पर  राज करने के लिए तैयार हैं। 

'3 चीयर्स' एक व्यंगात्मक कॉमेडी रोलरकोस्टर कथा है. इसकी कथा परितोष पेंटर द्वारा लिखित और निर्देशित, नाटक के निर्माता रश्मिन मजीठिया हैं. अभिनेत्री संगीता घोष, श्वेता गुलाटी, परितोष पेंटर, बलविंदर सिंह सूरी, जयेश ठक्कर और विशाल कोट्यान मुख्य भूमिकाएँ निभा रहे हैं। 

श्री, आदित्य और मानव इन तीन करीबी दोस्तों की कहानी  है '3 चीयर्स' जिसे प्रस्तुत करता है कोकोनट थियेटर, यह तीन दोस्तो में कोई अँधा, बहरा और गूंग हैं। ये पात्र आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं और उनके पिछे में लेनदारों की लंबी कतार है, और लेनदार सलीम सुपारी जो की एक गैंगस्टर है उसे इन तीन दोस्तों से पैसे लेने के लिए पीछे लगाते है। 


कोकोनट थिएटर प्रस्तुत '3 चिअर्स' (Coconut Theatre) के निर्माता रश्मीन मजीठिया ने कहा,, “हमें दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया की उम्मीद है। नाटक की कहानी हास्यास्पद और सभी उम्र के लिए बहुत ही उपयुक्त है। प्रसंगात्मक कॉमेडी मोमेंट्स और मज़ेदार, हल्के-फुल्के कॉमेडी भरा ऐसी इस नाटक की कथा है। मुझे आशा है कि एक आकर्षक सेट और संगीत बड़े करीने से अपील में एकीकृत है, निश्चित रूप से दर्शक को मोहित कर देगा। "इस दौरान इन सबमें  कोकोनट मीडिया बॉक्स के सीईओ केयूर शेठ ने भी हामी भरी।

14 मार्च को बांद्रा के सेंट एंड्रयूज और 15 मार्च को मुक्ति कल्चरल हब में इस नाटक के शो के लिए 19 फरवरी को, मुकेश पटेल सभागृह में को कोकोनट थियेटर द्वारा प्रस्तुत नाटक 'ए चियर्स' के लिए रिहर्सल करते  कलाकारों को देखा गया। 

एक अभिनेता, निर्माता, दिग्दर्शक और लेखक के रूप में भारतीय मनोरंजन उद्योग जगत में परितोष पेंटर का नाता 90 के दशक से शुरू हुवा, इससे पूर्व 'डबल ट्रबल', 'हुझ वाइफ इज इट अँनीवे??' 'सी नो एव्हिल, हियर नो एव्हिल, स्पिक नो एव्हील'; 'गेट रीड ऑफ मय वाइफ', 'सेल्फी', 'वुमन डिकोड', 'लायर लायर', 'मॅडहाउस', 'अमर अकबर एन टोनी' आणि ' इ डू, आय डोन्ट ,अँड इ लव्ह यु २'  जैसे अनेक विनोदी नाटक का निर्देशन किया। इतना ही नही तेनाली रामा, अकबर बीरबल और पार्टनर जैसे आयकॉनिक टीव्ही शोज़ की निर्मिती एव लेखन करते वक्त उन्होंने टोटल धमाल, धमाल, ऑल द बेस्ट इट अल जैसे हिट फिल्मे भी दी.  

इस कोकोनट थिएटर '3 चीयर्स' (Coconut Theatre) का प्रीमियर शनिवार, 29 फरवरी को मुकेश पटेल ऑडिटोरियम, विलेपार्ले में आयोजित किया गया है। इस नाटक के टिकट निंजा पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

No comments

Advertisment