Village Life: गाँव में नज़र आती है वास्तविक ज़िन्दगी और मुस्कान - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Village Life: गाँव में नज़र आती है वास्तविक ज़िन्दगी और मुस्कान

Village Life : कुछ बातें हमेशा ज़िंदा रहती हैं, कुछ यादें हमेशा ताज़ा रहती हैं- जैसे कि अपना गाँव। चाहे जैसा भी हो, जो भी हो गाँव (Village L...

Village Life: कुछ बातें हमेशा ज़िंदा रहती हैं, कुछ यादें हमेशा ताज़ा रहती हैं- जैसे कि अपना गाँव। चाहे जैसा भी हो, जो भी हो गाँव (Village Life) स्वर्ग से भी बढ़कर होता है।
Village Life: गाँव में नज़र आती है वास्तविक ज़िन्दगी और मुस्कान

सड़कें टूटी हैं तो क्या हैं, फसलें (Greenry Field Of Village) लहलहा रही हैं। रास्ते खराब हैं तो क्या, पगडंडियां अभी भी दूर तक लेकर जाती हैं, रोशनी नहीं है तो क्या, चेहरे पर मुस्कान की (Village People Lifestyle) चमक ज़िंदा है।

यह भी पढ़ें: यादों का बेडरूम

यह कहानी नहीं, बल्कि हक़ीक़त (Village Life Reality) उस गांव की जहाँ हर इंसान का मुस्कुराता हुआ चेहरा ज़िंदादिली की नई परिभाषा को बयां करता है।

कहा गया है कि भारत गांवों का देश है ( India is country of villages). बिना गांव के विकास के, देश के विकास की कल्पना हम नहीं कर सकते हैं।

मौसम चाहे कोई भी हो, मिजाज़ का अंदाज़ हमेशा खुशमिजाज़ रहता है। ज़िन्दगी (Village People Life) जीना क्या होता है, यह गांव के लोग ही जानते हैं, बेशक़ शहर जाना पड़ता है लेकिन गांव जब पीछे छूटता है तो ऐसा लगता है जैसे हमारा बहुत कुछ खो गया है।

अपने Blog Silsila Zindagi Ka के एक पोस्ट में मुझे अपने गाँव की इस तस्वीर (Images Of Indian Village) पर नज़र पड़ी। गांव का नज़ारा (Village Life)  देखते ही हज़ारों यादें आंखों के सामने तैरने लगी।

तस्वीरों में मुस्कुराता और सुकून के पल को दर्शाता युवाओं (Youth of villages) का चेहरा एक नई एनर्जी दे गई। वहां से गुज़रती हुई सड़क (Road Of villages) पर नज़र पड़ते ही एक सुखद एहसास हुआ और तस्वीर में हरे-भरे खेत का मंजर जैसे दिल को छू गया।


Village is Heaven,Village is life and village is smile. शहरों में ज़िन्दगी ( Village Lifestyle VS Cities Lifestyle)छोटी लगती है लेकिन गांवों में वक़्त और ज़िन्दगी (Life in Village) दोनों लंबे लगते हैं। 

यही गाँव तो हमारी पहचान है, हमारा सुकूँ और जन हैं। चलते हैं उस गांव की (A Journey Of village) ओर जहां से हैं हम और जहां नहीं है कोई ग़म। :

No comments

Advertisment