Hardik Pandya 105 Runs: और जब हार्दिक पांड्या बरसात करने लगे छक्के चौकों की - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Hardik Pandya 105 Runs: और जब हार्दिक पांड्या बरसात करने लगे छक्के चौकों की

चोट से उबरने के बाद जैसे ही हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) मैदान पर पहुंचे, अपना दम दिखा दिए। भारतीय टीम के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने रनों की ...

चोट से उबरने के बाद जैसे ही हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) मैदान पर पहुंचे, अपना दम दिखा दिए। भारतीय टीम के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने रनों की झड़ी लगा दी।

आपको बता दें की हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए  39 गेंदों में 105 (Hardik Pandya 105 runs)रन बना डाले। इतनाही नहीं, बल्ले से तो उन्होंने कमाल दिखाया ही, गेंद से भी कमाल दिखाते हुए उन्होंने 5 विकेट चटका डाले।

पांड्या की इसी आतिशी पारी का नतीजा रहा, जिसकी वज़ह से रिलायंस वन ने डीवाई पाटिल टी20 कप (DYD Patil T20) में मंगलवार को नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) (CAG) की टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया.

अपने बेहतरीन प्रदर्शन का नज़ारा पेश करते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले पंड्या ने ग्रुप सी के इस मैच में 10 छक्के और आठ चौके लगाए, जिससे उनकी टीम ने पांच विकेट पर 252 रन बनाने के बाद सीएजी की पारी को 151 रनों पर समेट दिया.

जैसा कि आपको पता होगा कि पांच महीने पहले पांड्या के कमर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर थे।

लेकिन पांच महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते ही पांड्या ने धूम मचा दिया और छक्के-चौकों की बारिश करते हुए उन्होंने 39 गेंद में 105 रन बना डाले।

इस मैच के बाद अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा " यह मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है. मैं छह महीनों से बाहर हूं. लंबे समय बाद यह मैं दूसरा मैच खेल रहा था. मेरे लिए यह शानदार मंच है. जहां मैं देख सकता हूं कि मैं और मेरा शरीर इस समय कैसी स्थिति में है. जिस तरह से चीजें हो रही हैं मैं उससे खुश हूं''.

IPL2020 (Hardik Pandya in IPL 2020) शुरू होने वाला है और ऐसे में क्रिकेट प्रेमी हार्दिक पांड्या से मैदान पर इसी तरह की आतिशी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

No comments

Advertisment