भारत सरकार का ऐलान, 3 महीने तक लोगों को मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं



भारत सरकार द्वारा कोरोनावायरस की वजह से ढेरों सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। बैंक को लेकर सरकार द्वारा एक बहुत बड़ी खुशखबरी है और यह खुशखबरी है बैंक को लेकर।  

जी हाँ, अगले तीन महीने तक किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकालने पर कोई चार्ज नहीं लेने का ऐलान किया है. इसके साथ-साथ इन अंतराल के दौरान अकाउंट में अब मिनिमम बैलेंस की भी जरूरत नहीं होगी.

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. सरकार की तरफ से इसके साथ-साथ कई ऐलान किए गए. इसके साथ-साथ आधार-पैन को लिंक करने की भी तारीख के अलावा आईटीआर रिटर्न की तिथि को भी आगे बढ़ाया गया है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की तैयारी में हैं. वित्त वर्ष 2018-19 के लिये आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 जून की गयी, देरी से भुगतान के लिये ब्याज दर को 12 प्रतिशत से कम 9 प्रतिशत किया गया. जबकि आधार को PAN कार्ड से लिंक करने की तारीख की डेडलाइन 30 जून 2020 तक बढ़ा दी गई है. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा, ''स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) जमा करने में देरी के लिये दंड ब्याज 18 प्रतिशत से कम कर 9 प्रतिशत किया गया.''

Post a Comment

0 Comments