बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Joins BJP) ने कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित...
बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Joins BJP) ने कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी (Scindia Thanks To PM and Home minister) का शुक्रिया की उन्होंने अपने परिवार में स्थान दिया.
सिंधिया ने अपने इसी बातचीत के दौरान कहा- दो तारीख मेरी ज़िंदगी में बहुत महत्वपूर्ण रही हैं। पहला- 30 सितंबर 2001- जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया, वो जिंदगी बदलने वाला दिन है.
दूसरा- 10 मार्च 2020 को जहां जीवन में एक बड़ा निर्णय मैंने लिया है.
सिंधिया ने अपने दिल का दर्द बाहर निकालते हुए कहा कि- मन व्यथित है और दुखी भी। कांग्रेस बदल चुकी है। जो पहले थी वो आज नहीं रही।
सिंधिया ने कांग्रेस की तीन मुख्य बिंदु को सामने रखते हुए कहा- पहला कि वास्तविकता से इनकार करना, नई विचारधारा और नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलना. 2018 में जब MP में सरकार बनी तो एक सपना था, लेकिन वो बिखर चुका है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं. कांग्रेस में रहकर जनसेवा नहीं की जा सकती.
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने (BJP Chief JP Nadda) सिंधिया को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा- राजमाता सिंधिया जी ने भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी की स्थापना और विस्तार करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. आज उनके पौत्र हमारी पार्टी में आए हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार के सदस्य हैं, ऐसे में हम उनका स्वागत करते हैं.
No comments