Korana Virus: कोरोना वायरस के चलते फेसबुक के तीन दफ़्तर बंद, 3000 कर्मचारी घर भेजे गए - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Korana Virus: कोरोना वायरस के चलते फेसबुक के तीन दफ़्तर बंद, 3000 कर्मचारी घर भेजे गए

Facebook Office Close due to Korana Virus द इंडिपेंडेंट अखबार के मुताबिक फेसबुक ने कहा है कि उनका एक कर्मचारी सिंगापुर से लंदन के फ्...

Facebook Office Close due to Korana Virus
Korana Virus: कोरोना वायरस के चलते फेसबुक के तीन दफ़्तर बंद, 3000 कर्मचारी घर भेजे गए

द इंडिपेंडेंट अखबार के मुताबिक फेसबुक ने कहा है कि उनका एक कर्मचारी सिंगापुर से लंदन के फ्रिटजोविया स्थित दफ्तर में आया था. वह यहां पर 24 से 26 फरवरी तक था. बाद में वह कोरोना संक्रमित हो गया. इसलिए हमने लंदन स्थित अपने दफ्तरों को बंद कर दिया है.

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 100,840 हो गई है. जबकि, 3483 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस के चलते सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के तीन (Facebook Office Close due to Korana Virus) दफ्तर बंद हो गए हैं. फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे घर से काम करें.

डेली मिरर वेबसाइट के अनुसार फेसबुक (Facebook London Office) के लंदन स्थित सभी दफ्तर सोमवार तक बंद रहेंगे. तब तक फेसबुक के सभी 3000 कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम करेंगे.

फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने घरों में बंद होकर काम करें. अगर उनमें लक्षण दिखाई दे तो तत्काल प्रशासन को सूचना दे. ताकि सही समय पर इलाज हो सके.

फेसबुक ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक वह लंदन स्थित अपने सभी दफ्तरों की गहरी सफाई करवाएगा. इन दफ्तरों को सैनिटाइज किया जाएगा. ताकि आगे कोई दिक्कत न हो.

No comments

Advertisment