Yes Bank पर मंडराए संकट के बादल ने सिर्फ Yes Bank को बल्कि, Yes Bank के खाताधारकों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। Yes Bank के खाताधारक...
Yes Bank पर मंडराए संकट के बादल ने सिर्फ Yes Bank को बल्कि, Yes Bank के खाताधारकों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। Yes Bank के खाताधारक लागतार परेशान है क्योंकि Yes Bank ने उन्हें हर महीना अधिकतम 50 हज़ार की राशि निकासी के लिए तय किया है।
आपको जैसा कि पाता होगा कि जब से yes bank पर खतरे का बादल मंडराया है तब से उसे खाताधारकों की आंखों से नींद हराम है। बैंक के शेयरों में 85 फीसद की गिरावट आई है।
लेकिन अब SBI ने Yes Bank के ग्राहकों को राहत दी है और सामने आते हुए Yes बैंक में निवेश करने की बात करते हुए कहा है कि Yes Bank के ग्राहकों को चिंता करने की कोई बात नहीं।
जानिए क्या कहा, SBI के चेयरमैन ने?
SBI के चैयरमेन रजनीश कुमार ने कहा कि SBI, Yes Bank 2,450 (SBI plan for invest Money in Yes Bank) करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। साथ ही कहा कि जमाकर्ताओं का पैसा बिल्कुल भी जोखिम में नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे कि योजना एसबीआई द्वारा बना ली गई है और कानूनी टीम इस पर काम कर रही है। हमने स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से सूचित किया था कि एसबीआई बोर्ड ने 49% तक की हिस्सेदारी लेने की संभावना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है
आपको बता दें कि अभी भी Yes बैंक के एटीएम (Yes Bank ATM) और बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। ऐसे में परेशान लोगों के लिए थोड़ी राहत बनकर सामने आया है SBI.
अब आगे देखना है कि क्या और कैसे Yes Bank इस संकट से बाहर निकलता है और लोगों की अधर में पड़ी जान में जान कैसे आती है?
No comments