21 दिनों तक भारत बंद (Lockdown India). ऐसे में हर भारतीय की प्राथमिकता है कि भारत सरकार के फैसले को स्वीकार करते हुए 21 दिनों तक अपने घर स...
21 दिनों तक भारत बंद (Lockdown India). ऐसे में हर भारतीय की प्राथमिकता है कि भारत सरकार के फैसले को स्वीकार करते हुए 21 दिनों तक अपने घर से बाहर ना नीलम. अगर हर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) की यह बात मान लेता है तो निश्चित ही 21 दिन बाद हम कोरोना वायरस को हारने में सफल होंगे.
तो चलिए एक वोट के ज़रिये आप जागरूक होईये और लोगों को भी जागरूक कीजिये.
No comments