देश के सबसे बड़े बैंक ने सबसे बड़ा फैसला (SBI New Rule) लेते हुए अपने सबसे ज़्यादा ग्राहकों को सबसे बड़ा तोहफ़ा देते हुए अपेन ग्राहकों के चेहर...
देश के सबसे बड़े बैंक ने सबसे बड़ा फैसला (SBI New Rule) लेते हुए अपने सबसे ज़्यादा ग्राहकों को सबसे बड़ा तोहफ़ा देते हुए अपेन ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया है।
जी हाँ, 44 करोड़ ग्राहकों के लिए State Bank Of India ने ऐसी खुश खबरी दी है कि जो भी सुन रहा है, खुशी से उछल जा रहा हैं
एसबीआई का नया ऐलान
बुधवार को घोषणा करते हुए एसबीआई ने सेविंग्स अकॉउंट (SBI Saving Account Zero) के लिए एक औसत मासिक न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।
जी हाँ, अगर आपका भी अकॉउंट अगर एसबीआई में है और आप हर महीने उसे मेंटेन (SBI AMB No charge) करने की वज़ह से परेशान हैं तो एसबीआई ने आपको इन सारे झंझट से छुटकारा दे दिया है।
अब एसबीआई में सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहक के खाते में अगर ज़ीरो बैलेंस (Zero Balance Acount in SBI) भी हो जाता है तो एसबीआई ग्राहक से कोई भी चार्ज नहीं वसूलेगा।
एसबीआई ने एसएमएस चार्ज भी खत्म किया
बैंक ने हर तिमाही वसूला जाने वाला एसएमएस (SMS Charge In SBI NIL) चार्ज भी खत्म कर दिया है। जी हां, अब एसएमएस की सुविधा भी ग्राहक मुफ्त में ले सकते हैं।
बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस कदम से एसबीआई के 44.51 करोड़ बचत खाताधारकों को फायदा होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार (SBI Chairmain Rajnish Kumar) ने कहा, 'यह फैसला और अधिक लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला होगा।' बैंक का कहना है कि 'सबसे पहले ग्राहक हित' की नीति पर चलते हुए उसने यह कदम उठाया है।
एसबीआई की अलग- अलग कैटिगरी के (SBI AMB Balance Nil)सेविंग्स अकाउंट खाताधारकों को मिनिमम बैलेंस के तौर पर 1000 रुपये से 3000 रुपये तक खाते में रखना पड़ा है। मेट्रो सिटी में मिनिमम बैलेंस 3000 रुपये, कस्बों में 2000 रुपये और ग्रामीण इलाके के सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम 1000 रुपये रखना होता है। औसत मासिक न्यूनतम राशि को बनाए नहीं रखने की स्थिति में खाताधारकों को पांच से 15 रुपये जुर्माने और टैक्स का भुगतान करना होता है।
लेकिन अब SBI ने बड़ा फैसला लिया है और अपने ग्राहकों को जैसे बहुत बड़ा तोहफ़ा दे गया है।
Well done SBI..This is the good news for all customers,which has a saving ac in SBI....Nice Information
ReplyDelete