Sooryavanshi release Postpone: दिल्ली में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज और राष्ट्रपति भवन बंद - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Sooryavanshi release Postpone: दिल्ली में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज और राष्ट्रपति भवन बंद

CoronaVirus Update, CoronaVirus In Delhi दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते...

CoronaVirus Update, CoronaVirus In Delhi

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए दिल्ली सरकार ने  सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। 
Sooryavanshi release Postpone: दिल्ली में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज और राष्ट्रपति भवन बंद

केजरीवाल ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद( Colleges Close in Delhi) कर दिया गया है. 

इतना ही नहीं। इन सब के अलावा राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan Close) भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. अब तक देश में कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आ चुके हैं.

Sooryavanshi release Postpone

इसी को देखते हुए निर्देशक रोहित शेट्टी की फ़िल्म सूर्यवंशी का रिलीजिंग डेट आगे बढ़ा दिया गया है। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका है।


कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (CoronaVirus On IPL) पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं. इस बीच पीएम मोदी (PM Modi On CoronaVirus) ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों से कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं हैं. सरकार इसको लेकर सतर्क है.

हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स (Actor Tom Hanks CoronaVirus Positive) और रीटा विल्सन (Actor Rita Hanks CoronaVirus Positive) में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. टॉम हैंक्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

Sooryavanshi release Postpone: दिल्ली में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज और राष्ट्रपति भवन बंद

सिनेमाघरों के बंद (Cinemahall get close in Delhi)  होने के ऐलान के आबाद इसका प्रभाव साफ-साफ देखने को नज़र रहा है. बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना विदेश दौरे को रद्द कर दिया है।

दिल्ली में सिनेमाघरों के बंद होने जाने के कारण   फिल्मों की कमाई पर भी खासा असर पड़ेगा. इस दौरान बॉलीवुड की ये फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।

 13 मार्च - अंग्रेजी मीडियम- इरफान खान
 20 मार्च -  संदीप और पिंकी फरार होनी है


No comments

Advertisment