Coronavirus Update: 15 अप्रैल तक भारत सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों का वीजा किया रद्द - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Coronavirus Update: 15 अप्रैल तक भारत सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों का वीजा किया रद्द

CoronaVirus Update : कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत ने बहुत बहुत कदम उठाया है। जी हां, जो लोग विदेश में रहते हैं उनके लिए भारत सरकार न...


CoronaVirus Update: कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत ने बहुत बहुत कदम उठाया है। जी हां, जो लोग विदेश में रहते हैं उनके लिए भारत सरकार ने दुनिया के सभी देशों के लिए जारी वीज़ा को रद्द कर दिया है. 
Coronavirus Update: 15 अप्रैल तक भारत सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों का वीजा किया रद्द

आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा इस वीजा को 15 अप्रैल तक (Indian Government Serious about Coronavirus)  के लिए रद्द कर दिया गया है। खबर है कि दुनिया का कोई भी नागरिक कोरोना वायरस की वजह से भारत में नहीं आ पाएगा.

कोरोना वायरस के बारे में ताज़ा ख़बर

CoronaVirus Live

अगर कोई भारतीय वापस आना चाहता है तो उसके लिए कुछ ( Terms And Condition for Indian) शर्त है। 
1. विदेश से आने वाले किसी भी भारतीय को स्क्रीनिंग करवानी होगी 

2. उसे 14 दिनों तक निगरानी में रहना होगा.

 स्वास्थ्य मंत्रालय ( Indian Helath Department) द्वारा जारी की गई एडवाइज़री में विदेश से आने वाले भारतीय के लिए कुछ नियम और कानून बनाये गए हैं।

• 13 मार्च तक जारी हुए सभी वीज़ा-ई वीज़ा को रद्द कर दिया गया है. ये वीज़ा 15 अप्रैल तक रद्द रहेंगे, हालांकि संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी, डिप्लोमेट, रोजगार, प्रोजेक्ट वीज़ा समेत अन्य सरकारी अधिकारियों को प्रवेश करने दिया जाएगा.

• जो भी विदेशी इस वक्त भारत में हैं, उनका वीज़ा जारी रहेगा. अगर उन्हें काउंसलर एक्सेस की जरूरत है या वीज़ा की तारीख बढ़वानी है, तो वो FRRO से संपर्क कर सकते हैं.

• OCI कार्ड होल्डर्स को जो वीज़ा फ्री ट्रैवल का फायदा मिलता था, उसे भी 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

• हालांकि, अगर कोई भी विदेशी नागरिक भारत आना चाहता है तो वह अपने देश में मौजूद भारतीय दूतावास में संपर्क कर सकते हैं.

चीन-इटली-ईरान-कोरिया-स्पेन-जर्मनी समेत अन्य सभी देशों से यात्रा कर लौट रहे भारतीयों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इन्हें 14 दिनों तक निगरानी में भी रखा जाएगा.

• जमीनी बॉर्डर से इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री मिल पाएगी.

• अगर कोई भारतीय नागरिक विदेश की यात्रा करना चाहता है, तो वह अपनी प्लानिंग इस हिसाब से करें कि उन्हें 14 दिन तक निगरानी में भी रखा जा सकता है.

• भारत सरकार लोगों से अपील करती है कि अगर जरूरी हो तभी किसी अन्य देश की यात्रा करें.

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के अबतक 60 केस सामने आए हैं. जबकि विदेश से आने वाले लगभग 10 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. विदेश से आने वाले लोगों की बात करें तो एक दिन में औसतन विदेश से 10 लाख से अधिक लोग आते हैं.

No comments

Advertisment