7 बात, साथ-साथ निभाएंगे तो हम विजय प्राप्त करेंगे: मोदी - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

7 बात, साथ-साथ निभाएंगे तो हम विजय प्राप्त करेंगे: मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आज फिर  संबोंधित करते हुए यह ज़रूरी बातें लागू किया। 1. भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ेगा ...


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आज फिर  संबोंधित करते हुए यह ज़रूरी बातें लागू किया।

1. भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ेगा

2. 20 अप्रैल तक लॉकडाउन को और कठोर किया जाएगा

3. 20 अप्रैल तक हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा

4.अगर 20 अप्रैल तक केस नहीं बढ़ा तो छूट दी जाएगी

5. जिन क्षेत्रों में केस बढ़ेंगे वहाँ दी गई छूट और कठोरतामें बदल जाएगी

6. कल लॉकडाउन पर विस्तृत गाइडलाइन ज़ारी 

7 बात जो प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा

1. अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें

2.लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें..घर में बने हुए मास्क का प्रयोग करें

3.अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गर्म पानी, काढ़ा पीएं

4.कोरोना संक्रमण के फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प ज़रूर डाऊनलोड करें

5.गरीब परिवार की देख रेख करें

6.अपने व्यवसाय अपने उद्योग में काम कर रहे लोगों को नौकरी से ना निकालें

7.कोरोना फाइटर्स का सम्मान करें। आदर करें।

No comments

Advertisment