आज यह किसी को बताने और याद दिलाने की ज़रूरत नहीं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा है? सभी को पता है कि आज यानि 5 अप...
आज यह किसी को बताने और याद दिलाने की ज़रूरत नहीं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा है?
सभी को पता है कि आज यानि 5 अप्रैल, रात 9 बजे, 9 मिनट ( 9 PM, 9 Minutes) तक एकता के प्रकाश ( Light In India) से कोरोना (India Fights Corona) के अंधकार को दूर भगाना है।
भारत के प्रधानमंत्री ने कहा है- रात को 9 बजे से 9 मिनट तक घरों में लाइट बंद कर दें और घर में या घर की बालकनी में दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल का लाइट जलाएं।
आम लोगों से लेकर सेलीब्रिटी (Celebrity Support Modi) तक मोदी के इस अभियान को सफल बनाने में लिए आगे आ रहे हैं। इसी कतार में एक नाम शामिल है भारत के वर्तमान क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohali Twitter) का।
कोहली ने अपने ट्विटर पर (Kohali Appeals) अपने फैंस (Kohali With fans) से कहा- आओ आज भारत की ताकत को दिखाएं। स्टेडियम की ताकत उसके फैंस हैं, और भारत की ताकत उसके लोग, आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए। चलिए दुनिया को दिखाते हैं कि हमसब एक हैं। अपने हेल्थ वॉरियर को दिखाते हैं कि हम उनके पीछे खड़े हैं. टीम इंडिया।
आपको बता दें कि इससे पहले भारत के उपकप्तान (Rohit Sharama) रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा था- हम इसे गलत नहीं कर सकते, हमारा जीवन इस टेस्ट मैच को जीतने पर निर्भर करता है, सभी से मेरी अपील है कि इस मौके पर एकजुटता दिखाएं और आज रात 9 बजे से 9 मिनट कर दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दें, रोहित शर्मा ने आगे अपने ट्वीट में लिखा क्या आप मेरे साथ हैं....'
No comments