इंडिया लॉकडाउन है. ऐसे में सभी अपने घरों में बंद हैं. कई लोग ऊंगलियों पर 14 अप्रैल यानि लॉकडाउन के ख़तम होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो कई लो...
इंडिया लॉकडाउन है. ऐसे में सभी अपने घरों में बंद हैं. कई लोग
ऊंगलियों पर 14 अप्रैल यानि लॉकडाउन के ख़तम होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो कई लोग
किसी तरह टाईमपास करते हुए पूरी तरह ऊब चुके हैं.
लेकिन यह समय भी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है. आराम ढूंढ रहे
थे, लो आराम मिल गया. लेकिन इस दौरान आप अपने तरक्की के लिए, अपने भविष्य को
सुधारने के लिए आप लॉकडाउन के दौरान घर बैठे कई काम कर सकते हैं. चलिए आपको बताते
हैं आप कौन (Work From Home) सा काम कर सकते हैं?
1 . Blogging
Blogging गूगल का एक बेहतरीन प्रोडक्ट है. जिसके माध्यम से आप अपने
दिल की बात लोगों तक पहुंचा सकते हैं. आज कल कई लोग Blogging को अपना करीयर बना
चुके हैं. कई लोग ब्लागिंग के माध्यम से अच्छी कमाई कर चुके हैं. और हाँ, blogging
बिल्कुल ही फ्री प्लेटफॉर्म है.
आप भी एक ब्लॉग तैयार कर सकते हैं. मगर आप पूछेंगे, ब्लागिंग करने से
पैसे कैसे मिलेंगे?
(How You Can Earn Money BY Blogging?)
जी हाँ, Google Adsence, आपने नाम सुना होगा. आप किसी भी ब्लॉग या
किसी भी समाचार पेज पर जाते होंगे तो आपको नजर आता होगा Advertisment. यही Advertisment
है Google Adsence का Advertisment. जिस पर कोई क्लिक करता है to आपको पैसे मिलते
हैं.
तो आप आज ही एक ब्लॉग तैयार कर सकते हैं और उस पर अपने पसंदीदा विषय
के साथ आज ही से शुरुवात कर सकते हैं.
How to make a blog?
आप पूछेंगे How to make a blog? चलये आपको ब्लॉग
(Easy way to make a blog) बनाने का आसान तरीका हम बता देते हैं. वैसे गूगल का यह लाज़वाब प्रोडक्ट
आलरेडी आसान ही है.
Google>Blogger>Create A Blog>Sign Up> Follow step>Your Blog is Ready
ब्लॉग तैयार होने के बाद इसका लुक देखिये- www.silsilazindagika.in.net
जब आपका ब्लॉग तैयार होता है तो गूगल आपको फ्री का डोमेन blogname.hotspot.com
फ्री में इस्तेमाल करने के लिए देता है. आप इसके लिए सबडोमेन का भी इस्तेमाल कर
सकते हैं. जैसे कि- .com, .in, .in.net, .online etc. अगर आप डोमेन खरीदना चाहते
हैं तो आपको सस्ते में यहाँ से डोमेन मिल जाएगा.
अपने ब्लॉग को लोगों तक पहुंचाईये?
जब भी आप ब्लॉग की शुरुवात करने जा रहे हैं, उससे पहले आपको सोचना
होगा कि आप किस लिए और किसके लिए ब्लॉग बना रहे हैं? आपका niche (What is your
blog niche?) क्या है? ब्लॉग में 20 पोस्ट हो जाने के बाद उसे Google Adsence के
लिए अप्लाई करें.
How to Apply For Google Adsence?
गूगल adsence के लिए अप्लाई ऐसे करें.
Google> Adsence>signup>add domain>copy and paste code in you blog>Done>
कुछ समय तक इंतज़ार कीजिये आपको गूगल की तरफ से एक मेल आयेगा|
तो आज ही से कीजिये अपने ब्लॉग की शुरुवात और घर बैठे कमाईये पैसे.
No comments