Ballia News: उम्मीद के पथ पर दूसरे दिन भी चला प्रयास का रथ


Ballia News: यह जो लगन से प्रयास कर रहा है नौरंगा, उसे देखकर एक बार तो सोचने पर मजबूर हो गई होंगी माँ गंगा (Ganga River Up) क्योंकि उम्मीद के पथ पर दूसरे दिन भी चला प्रयास का रथ।
Ballia News: उम्मीद के पथ पर दूसरे दिन भी चला प्रयास का रथ

गंगा का कटान रोकने के लिए, धारा को मोड़ने के लिए जी जान से लगे इन युवाओं के हौसले को आज वक़्त सलाम कर रहा होगा। क्योंकि यह सिर्फ   मक़सद नहीं, बल्कि वह सोच है जो हर हालात को बदल सकती है। 


लोग आने वाले दिनों को लेकर सचेत है और पिछले साल बाढ़ से मची तबाही के बाद ठान लिए हैं,नहीं रुकेंगी माँ गंगा, तो अपना प्रयास नहीं छोड़ेगा नौरंगा (Youth Of Village).

नौरंगा ग्राम सभा से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़िये हमारे Youtube चैनल से: https://youtu.be/EPahVjltsEs

 सरकार से गुहार तो कई बार लगा चुके हैं यहाँ के लोग, लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ। तो अब यहां के युवाओं  ने ठान लिया है, हम खुद ही अपने गाँव और अपने समाज के लिए आगे आएंगे।
Ballia News: उम्मीद के पथ पर दूसरे दिन भी चला प्रयास का रथ

धनु ठाकुर ने कहा
नौरंगा ग्राम सभा के युवा प्रत्याशी और सबके चहेते समाजसेवी धनु ठाकुर ने कहा- हमारी बात चाहे कोई सुने या नहीं, हमारी तरफ किसी का ध्यान पड़े या नहीं, हम सभी युवा प्रयास करते रहेंगे। हम अपने गाँव को बचाने के लिए जी जान लगा देंगे और आसानी से हार नहीं मानेंगे। 

आगे धनु ठाकुर ने 5minutes news से बातचीत करते हुए कहा- गंगा (Ganga In Village)  की धारा मोड़ने और कटान रोकने के लिए मैं लगातार प्रदेश के कई मंत्री और विधायकों से संपर्क में हूँ और इस पर बातचीत ज़ारी है। मेरी हर दिन यही कोशिश रहती है कि मैं अपने गाँव और समाज के लिए कुछ करूँ।
Ballia News: उम्मीद के पथ पर दूसरे दिन भी चला प्रयास का रथ

चाहे जो भी हो, युवाओं का यही जोश (Yuva Josh), यही हौसला और यही प्रयास साबित करता है कि अगर युवा सशक्त हो तो गांव, देश भी सशक्त है।

नौरंगा ग्राम सभा से जुड़ी हर रिपोर्ट 5minutes news आपको पहुंचाता रहेगा। जुड़े रहिये।

Post a Comment

0 Comments