कोरोना योद्धाओं (Indian Sena Salutes Corona Fighters) को सलामी देते हुए आज सरहद के शूरवीर सलामी पेश कर रहे हैं. सेना के तीनों अंगों के ज...
कोरोना योद्धाओं (Indian Sena Salutes Corona Fighters) को सलामी देते हुए आज सरहद के शूरवीर सलामी पेश कर रहे हैं. सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं.
#WATCH Indian Air Force aircraft shower flowers on King George's Medical University in Lucknow to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19. pic.twitter.com/idIGNnM2Wj— ANI UP (@ANINewsUP) May 3, 2020
ये अनमोल नजारा आज पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिल रहा है. दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है.
#WATCH: Navy chopper showers flower petals on Goa Medical College in Panaji to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19. pic.twitter.com/fhIz1pQlpM— ANI (@ANI) May 3, 2020
निश्चित तौर पर यह नज़ारा गौरवान्वित महसूस करने वाला है। भारत वर्ष में कोरोना योद्धाओं को सलामी देते हुए यह नज़ारा आपको गर्व से भर देगा।
#WATCH IAF chopper showers flower petals on the Police War Memorial in order to express to pay tribute to police officials for their contribution in the fight against COVID19 pandemic#Delhi pic.twitter.com/XmKDBOAtfJ— ANI (@ANI) May 3, 2020
No comments