दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी ने 16 मजदूरों को रौंदा, पीएम मोदी ने जताया दुख - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी ने 16 मजदूरों को रौंदा, पीएम मोदी ने जताया दुख

रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंद दिया। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना को लेकर बेहद दुख जताया है। ...

रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंद दिया। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना को लेकर बेहद दुख जताया है।

मालगाड़ी के 16 मजदूरों को रौंदा, पीएम मोदी ने जताया दुख

आपको बता दें कि औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है.


ये सभी प्रवासी मजदूर अपलने घर छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन औ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

दक्षिण सेंट्रल रेलवे की चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि औरंगाबाद में कर्माड के पास एक हादसा हुआ है, जहां मालगाड़ी का एक खाली डब्बा कुछ लोगों के ऊपर चल गया है. आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी औरंगाबाद में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में जिनकी जान गई है, उससे काफी दुख पहुंचा है. पीएम मोदी ने इस हादसे के बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और हालात का जायजा लेने को कहा है.

No comments

Advertisment