Live Video: मौसम ने डराया, अचानक सुबह में ही हो गई रात

Editors Choice

3/recent/post-list

Live Video: मौसम ने डराया, अचानक सुबह में ही हो गई रात


मौसम का मिजाज देखकर डर लगने लगा था। सभी की सांसें थम गई थीं। क्योंकि मौसम अपना जो रंग लेकर आ रहा था वह बेहद ही भयावह था।
Live Video: मौसम ने डराया, अचानक सुबह में ही हो गई रात

सुबह में सब कुछ साफ दिख रहा था या यूं कहिये कि पूरी तरह सुबह हो गई थी, लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदला और हर तरफ अंधेरा नज़र आने लगा।

लोगों की सांसें थम गईं। आंधी (Storm) शुरू हुई और फिर उसके बाद बारिश की बूंदों की बौछार। लगातार कई दिनों से गैप दे दे कर मौसम इसी तरह अपना मिजाज बदल रहा है।
 वीडियो देखें: 
लेकिन आज जिस तरह से मौसम ने अंगड़ाई ली, लोगों को चेहरे पर डर की कई तस्वीरें दिखाई दी। फिलहाल ज़ोरदार बारिश हो रही है। मौसम की खबरों के साथ हम आपसे फिर से जुड़ेंगे। तब तक आप जुड़े रहिये 5minutesnews के साथ।

Post a Comment

0 Comments