Bridge: ध्यान ना दे सरकार, बालू भरी बोरियों से ही करेंगे सेतु तैयार - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Bridge: ध्यान ना दे सरकार, बालू भरी बोरियों से ही करेंगे सेतु तैयार

गंगा नदी पर (Ganga River) आज सेतु निर्माण का पाँचवा दिन है। नौरंगा ग्राम सभा (Village people) के लोगों ने ठान लिया है कि जब तक सरकार गंग...


गंगा नदी पर (Ganga River) आज सेतु निर्माण का पाँचवा दिन है। नौरंगा ग्राम सभा (Village people) के लोगों ने ठान लिया है कि जब तक सरकार गंगा नदी (Bridge On Ganga River) पर पक्का पुल (Pakka Bridge) का निर्माण शुरू नहीं कर देती तब तक हम अपने लिए अपने हाथों से पुल तैयार करेंगे।
Bridge: ध्यान ना दे सरकार, बालू भरी बोरियों से ही करेंगे सेतु तैयार

बोरियों में रेत पर उपलब्ध बालू को भरकर ग्राम सभा के लोग गंगा नदी में पुल (Bridge) बनाने का कार्य कर रहे हैं।
हार नहीं मानेंगे- धनु ठाकुर
नौरंगा ग्राम सभा के समाजसेवी और लोगोंके चहेते युवा प्रत्याशी धनु ठाकुर ने कहा- हम ना तो रुकेंगे,ना ही झुकेंगे। हम लगातार अपना प्रयास ज़ारी रखेंगे। हमने सरकार से बहुत अनुरोध किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हम तब तक खुद अपने हाथों से पुल तैयार करते रहेंगे, जब तक सरकार द्वारा यहाँ पक्का पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं कर दिया जाता। 
Bridge: ध्यान ना दे सरकार, बालू भरी बोरियों से ही करेंगे सेतु तैयार

नौरंगा ग्राम सभा के युवाओं (Youth Of Village) का यह जोश देखते ही बन रहा है। क्या दुख,क्या सुख? क्या दर्द, खुशी? क्या धूप, क्या छाँव? हम कोशिश करते रहेंगे, और किसी भी परिस्थिति में उजड़ने नहीं देंगे अपना गाँव।

निश्चित तौर पर गंगा का कटान (Ganga Ka kataan) रोकने के लिए, धारा को मोड़ने के लिए जी जान से लगे इन युवाओं के हौसले को आज वक़्त सलाम कर रहा होगा। क्योंकि यह सिर्फ   मक़सद नहीं, बल्कि वह सोच है जो हर हालात को बदल सकती है। 
Slate 1: हमार माई ममता के मूरत बाड़ी Slate 2: हमार माई भगवान से भी ज़्यादा खूबसूरत बाड़ी Slate3: हमरा माई के आंचल में हमार सारा संसार बसेला Slate 4: हम जहाँ जानी हमरा माई के दुआ हमरा साथ चलेला Slate 5: मातृ दिवस के हार्दिक शुभकामना

पर देखने वाली बात यह होगी कि नौरंगा ग्राम सभा के इस प्रयास को सरकार कितना तवज्जो देती है? नौरंगा ग्राम सभा से जुड़ी हर खबर पाने के लिए जुड़े रहिये 5minutes news के साथ।

No comments

Advertisment