VizagGasLeak: अचानक सड़कों पर गिरने लगे लोग, गैस लीक का दर्दनाक नज़ारा - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

VizagGasLeak: अचानक सड़कों पर गिरने लगे लोग, गैस लीक का दर्दनाक नज़ारा

VizagGasLeak:  और अचानक लीक गैस का ज़हर लोगों के ऊपर हावी होना शुरू हो गया। जी हां, आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम (Vishakhapattnam Gas Le...

VizagGasLeak: और अचानक लीक गैस का ज़हर लोगों के ऊपर हावी होना शुरू हो गया। जी हां, आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम (Vishakhapattnam Gas Leak) में के आरएस वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर उद्योग में एक फार्मा कंपनी में रासायनिक गैस लीकेज का मामला सामने आया है. इसके बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है. स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है.
VizagGasLeak: अचानक सड़कों पर गिरने लगे लोग, गैस लीक का दर्दनाक नज़ारा

फिलहाल, पांच गांव खाली करा लिए गए. सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं. हालांकि, गैस लीकेज के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
VizagGasLeak


राहुल गांधी ने किया ट्वीट


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रभावित लोगों की मदद करें. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, '#VizagGasLeak के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं. मैं क्षेत्र में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करें. जिन परिवारों के सदस्यों की इसमें मौत हुई है, उनके लिए मेरी संवेदनाएं. अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. '
VizagGasLeak: अचानक सड़कों पर गिरने लगे लोग, गैस लीक का दर्दनाक नज़ारा


प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट


वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Tweets) ने आंध्र प्रदेश (VizagGasLeak)की इस घटना पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की है, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.''

No comments

Advertisment