Vizag Gas Leak: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन में कल गैस लीक होने के कारण कई लोगों पर इसका बेहद बुरा प्रभाव पड़ा था। लेकिन इतना ही नही...
Vizag Gas Leak: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन में कल गैस लीक होने के कारण कई लोगों पर इसका बेहद बुरा प्रभाव पड़ा था।
लेकिन इतना ही नहीं, केमिकल फैक्ट्री में देर रात एक बार फिर हड़कंप मच गई। जिस टैंकर से गुरुवार को गैस का रिसाव हुआ था उसी से एक बार फिर गैस का भाप निकलने लगा है।
गैस के भाप निकलते देख पहले से तैनात एनडीआरएफ की टीम और फायर विभाग के कर्मचारी एक्शन में आ गए हैं और बचाव कार्य में जुट गए हैं।
विशाखापट्टनम जिले के अग्निशमन अधिकारी संदीप आनंद ने कहा कि सुरक्षा और सावधानी बरतने के लिए हमने 2-3 किमी के दायरे में आने वाले गांवों को खाली करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मौके पर दो फोम टेंडर सहित फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। साथ में एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है।
फैक्ट्री से कैमिकल गैस के लीक होने के बाद गुरुवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायति राशि देने का ऐलान किया है।
गैस कांड के चलते जिन लोगों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है उन सभी लोगों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, अन्य लोगों को जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं उन सभी को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे।
No comments