Special Train: गृह मंत्रालय द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मिली इजाज़त - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Special Train: गृह मंत्रालय द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मिली इजाज़त

देश में ज़ारी लॉकडाउन में फंसे कई राज्यों के मजदूरों को उनके अपने राज्य में वापस भेजने के लिए कई दिनों से चर्चा चल रही थी। Covid 19 में जह...


देश में ज़ारी लॉकडाउन में फंसे कई राज्यों के मजदूरों को उनके अपने राज्य में वापस भेजने के लिए कई दिनों से चर्चा चल रही थी। Covid 19 में जहां एक तरफ भारत में अभी भी इजाफा देखने को मिल रहा है, वही दूसरी 3 मई को लॉकडाउन 2.0 (Lockdown 2.0) खतम होने जा रहा है। 
Special Train: गृह मंत्रालय द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मिली इजाज़त

इस बीच लॉकडाउन में फंसे लोगों को ट्रेनों के जरिए उनके गृह राज्य तक पहुंचाए जाने की अनुमति मोदी सरकार ने दे दी है.
गृह मंत्रालय ने बताया, 'गृह मंत्रालय ने फंसे छात्रों और मजदूरों को सभी सुरक्षा उपायों के साथ ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की आज अनुमति दी है.' दरअसल, केंद्र सरकार ने मजदूरों को गृह राज्य भेजने सहित तमाम गाइडलाइन जारी की है. जिसके बाद देश के कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी.
गृह मंत्रालय ने कहा कि अलग-लग जगहों पर  फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के साथ ही तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और अन्य व्यक्तियों के आवागमन को भी मंजूरी दी गई है.
लॉकडाउन में फंसे ऐसे लोगों के लिए रेल मंत्रालय के जरिए विशेष ट्रेने संचालित की जाएंगी. वहीं राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए रेल मंत्रालय के जरिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा.

वहीं केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाने की प्रक्रिया राज्य सरकारों ने शुरू कर दी है. राज्य सरकार की मांग पर रेल मंत्रालय ने पहली स्पेशल ट्रेन (Special Train In Lockdown) चलाई है, जो शुक्रवार की सुबह तेलंगाना के लिंगमपल्ली में फंसे मजदूरों को लेकर झारखंड (First Special Train Telangna to Jharkhand) के लिए रवाना हुई है. ये ट्रेन रात 11 बजे हटिया पहुंचेगी.


गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों के जरिए एफसीआई से 62 लाख टन गेहूं और चावल बांटे जा चुके हैं. वहीं मालवाहक वस्तुओं की आवाजाही की स्थिति में सुधार हुआ है. साथ ही गृह मंत्रालय ने ट्रक और वस्तुओं को लाने-ले जाने वाले वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए सभी राज्यों को एक पत्र लिखा है. साथ ही कहा है कि उनके लिए कोई अतिरिक्त पास की आवश्यकता नहीं है.


No comments

Advertisment