Weather Today: तेज़ आंधी आई, अपने साथ बारिश और अंधेरा लाई - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Weather Today: तेज़ आंधी आई, अपने साथ बारिश और अंधेरा लाई

Weather Today :  अभी तो धूप थी, फिर अंधेरा कहाँ से हो गया, अभी तो सूरज दिख रहा था फिर अचानक कहाँ खो गया? गाँव कक नज़ारा देखने लायक है। आंधी...

Weather Today:  अभी तो धूप थी, फिर अंधेरा कहाँ से हो गया, अभी तो सूरज दिख रहा था फिर अचानक कहाँ खो गया? गाँव कक नज़ारा देखने लायक है। आंधी अपने शबाब पर है और बादल तैरते हुए उसकी आगोश में जा रहे हैं।
Weather Today: तेज़ आंधी आई, अपने साथ बारिश और अंधेरा लाई

शाम हो गया सवेरा, उजाला हो गया अंधेरा। मौसम हुआ खराब, बिगड़ा सबका मिजाज। तस्वीरें साफ कह रही हैं कि दिन में अंधेरा हो चुका है।

आंधी (Storm) का झोंका इतना तेज था कि कई पेड़ों को ठिकाने लगा गया। ऐसा लग रहा था, मानो शरीर को उड़ा ले जाएगा।

Weather Today: तेज़ आंधी आई, अपने साथ बारिश और अंधेरा लाई

अचानक इस बदलते मौसम के मिजाज ने ठंडक लेकर दस्तक दी है। यह अंधेरा बयां कर रहा है कि आंधी ने अपना अंदाज़ बदला है।

Weather Breaking News
साथ ही साथ अभी तेज बूंदों के साथ बारिश भी शुरू हो चुकी है।

हर खबर से रहिये अपडेट। जुड़े रहिये 5minutesnews के साथ

No comments

Advertisment