Weather Today : अभी तो धूप थी, फिर अंधेरा कहाँ से हो गया, अभी तो सूरज दिख रहा था फिर अचानक कहाँ खो गया? गाँव कक नज़ारा देखने लायक है। आंधी...
Weather Today: अभी तो धूप थी, फिर अंधेरा कहाँ से हो गया, अभी तो सूरज दिख रहा था फिर अचानक कहाँ खो गया? गाँव कक नज़ारा देखने लायक है। आंधी अपने शबाब पर है और बादल तैरते हुए उसकी आगोश में जा रहे हैं।
शाम हो गया सवेरा, उजाला हो गया अंधेरा। मौसम हुआ खराब, बिगड़ा सबका मिजाज। तस्वीरें साफ कह रही हैं कि दिन में अंधेरा हो चुका है।
आंधी (Storm) का झोंका इतना तेज था कि कई पेड़ों को ठिकाने लगा गया। ऐसा लग रहा था, मानो शरीर को उड़ा ले जाएगा।
अचानक इस बदलते मौसम के मिजाज ने ठंडक लेकर दस्तक दी है। यह अंधेरा बयां कर रहा है कि आंधी ने अपना अंदाज़ बदला है।
Weather Breaking News
साथ ही साथ अभी तेज बूंदों के साथ बारिश भी शुरू हो चुकी है।
हर खबर से रहिये अपडेट। जुड़े रहिये 5minutesnews के साथ
No comments