Wuhan China: वुहान में 76 दिनों बाद खुला लॉकडाउन तो किसी ने जी भर के रोया तो किसी ने.. - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Wuhan China: वुहान में 76 दिनों बाद खुला लॉकडाउन तो किसी ने जी भर के रोया तो किसी ने..

Image Source: Dainik Bhaskar 76 दिनों के लॉकडाउन  (Wuhan City opens after 76 days lockdown) के बाद चीन का वुहान शहर 8 अप्रैल को फिर ...


Wuhan China: वुहान में 76 दिनों बाद खुला लॉकडाउन तो किसी ने जी भर के रोया तो किसी ने..
Image Source: Dainik Bhaskar
76 दिनों के लॉकडाउन (Wuhan City opens after 76 days lockdown) के बाद चीन का वुहान शहर 8 अप्रैल को फिर से दौड़ना शुरू कर दिया. लोग लम्बे समय से अपने घरों में बंद थे. कोरोना वयारस से बचने के लिए चीन (China Lockdown) में काफी लम्बे समय यानि 76 दिनों के लम्बे लॉकडाउन का फैसला लिया गया था.
Wuhan China: वुहान में 76 दिनों बाद खुला लॉकडाउन तो किसी ने जी भर के रोया तो किसी ने..
Image Source: Dainik Bhaskar
सैलून में बाल काटते हुए 


8 अप्रैल को आये आंकड़ों के अनुसार, चीन में 24 घंटों में जब कोई मौत नहीं हुई तो चीन की सरकार ( China Government) ने लॉकडाउन खोलने का निर्णय लिया. जैसे ही यह लॉक डाउन खुला चीन के लोगों का इमोशन देखते ही बन रहा था.
Wuhan China: वुहान में 76 दिनों बाद खुला लॉकडाउन तो किसी ने जी भर के रोया तो किसी ने..
Image Source: Dainik Bhaskar
लॉकडाउन खुलने के बाद 
यूं दिखा गाड़ियों का हुजूम 
यह इमोशन उस लम्बी लड़ाई को लेकर उमड़ा, जिसके कारण यहाँ के लोगों ने लम्बे समय तक दुनिया को देख ही नहीं पाया. आज़ादी क्या होती है, आप इन तस्वीरों (Lockdown images of Wuhan China) को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. स्वतंत्रता हर किसी के जीवन में कितनी ज़रूरी होती है, यह दृश्य ही बयाँ कर देंगे.
Wuhan China: वुहान में 76 दिनों बाद खुला लॉकडाउन तो किसी ने जी भर के रोया तो किसी ने..
Image Source: Dainik Bhaskar
पहली उड़ान भरने के लिए तैयार 
पायलट खुशी गुड बाय कहता हुआ 
लॉकडाउन में घर बैठकर करें कमाई 

रोशनी में नहाती यहाँ की सड़कों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे इन्होने वक़्त को चुनौती दी थी और हरा दिए हों. कहीं हात हिलाते रेल अधिकारी(China Railway run after lockdown) तो खुशी से गुडबाय कहता विमान (Aeroplane in wuhan city starts run) का पायलट. सैलून में बाल काटता एक इंसान तो अपने ज़रूरी काम करते लोग.
Image Source: Dainik Bhaskar
जैसे ही ट्रेन दौड़ी खुशी से एक 
रेलवे अधिकारी ने सभी 
को अभिवादन किया 
यह तस्वीरें वुहान (wuhan China) शहर के लोगों की, लॉकडाउन की ही कहानी सिर्फ नहीं बयाँ कर रही हैं, बल्कि यह बयाँ कर रही है उस आज़ादी की जिसके लिए इतना बड़ा जंग लड़ा जा रहा था और दुनिया में रहकर भी दुनिया से दूर रहा जा रहा था.   



No comments

Advertisment