Corona Fighters: इस महिला पुलिस ऑफिसर की दरियादिली देख आप करेंगे सलाम, देखें वीडियो - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Corona Fighters: इस महिला पुलिस ऑफिसर की दरियादिली देख आप करेंगे सलाम, देखें वीडियो

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच कोरोना फाइटर्स ( Corona Fighters) जी जान से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। पुलिस विभाग ( P...

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच कोरोना फाइटर्स ( Corona Fighters) जी जान से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।
Corona Fighters: इस महिला पुलिस ऑफिसर की दरियादिली देख आप करेंगे सलाम, देखें वीडियो


पुलिस विभाग ( Police departmemt) इस परिस्थिति में जी-जान से अपनी ड्यूटी निभा रहा है। वैसे तो पुलिस की कभी समाज में बुराइयाँ होती रहती हैं तो कभी तारीफें भी।


एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप पुलिस ऑफीसर (Police Officer) को सलाम कर लेंगे।  एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अफसर रोड पर बैठी महिला को अपने हाथों से खाना खिलाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो को शेयर कर मनोज मुंतशिर ने कहा कि मैं इन पुलिस वालों की जुबान नहीं समझ पाया. 
मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में पुलिस अफसर का अंदाज देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं, मनोज मुंतशिर (Manoj Muntshir Twitter)ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं इन पुलिस वालों (Corona Fighters) की जुबान नहीं समझ पाया. पर इतना समझ गया कि वर्दी पहनते हुए इन्होंने जो शपथ ली थी, वो इन्हें जुबानी याद है. इनके लिए ढेर सारा सम्मान." बता दें कि बीते दिन अजय देवगन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और कई कलाकारों ने मुंबई पुलिस और कोविड-19 के दौरान उनके योगदान को लेकर उनकी खूब सराहना की थी. 

No comments

Advertisment