कोरोना वायरस (COVID-19)का कहर पूरी दुनिया में जारी है। हर देश इससे परेशान है। किसी को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। भारत में भी कोरोना...
कोरोना वायरस (COVID-19)का कहर पूरी दुनिया में जारी है। हर देश इससे परेशान है। किसी को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।
भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वही अगर बात उत्तरप्रदेश की की जाए तो वहाँ भी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
जी हाँ, योगी सरकार (UP Chiefminister) ने 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है. यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. इन जिलों में 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी. यहां तक की सामानों की होम डिलिवरी होगी.
15 Districts Of UP will seal
यूपी सरकार ने जिन 15 जिलों को पूरी तरह से सील किया है, वह हैं- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर. इन जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा.
योगी ( Aditya Yogi) सरकार का कहना है कि इन ( 15 Districts are going to seal till 13th April) जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस दौरान कोई दुकानें नहीं खुलेंगी, सिर्फ आश्वयक वस्तुओं की होम डिलिवरी होगी. इसके साथ ही केवल कर्फ्यू पास वालों को घर से निकलने की इजाजत दी जाएगी. 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश (COVID-19 cases on UP)में कोरोना के 328 मामले सामने आए हैं, जिसमें 281 एक्टिव केस है. तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 21 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 61, आगरा में 49, मेरठ में 25, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 21, कानपुर में 16, शामली में 14, सहारनपुर में 12 केस सामने आ चुके हैं.
No comments