मौक़ा था एकता की महाशक्ति का दीप ( Depostav India) जलाने का। एक साथ निकलते प्रकाश से कोरोना को चुनौती देने का और इसे हराने का। भारत ...
मौक़ा था एकता की महाशक्ति का दीप ( Depostav India) जलाने का। एक साथ निकलते प्रकाश से कोरोना को चुनौती देने का और इसे हराने का।
भारत के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट (#9PM9Minues) एक साथ दीप जलाना है और भारत की महाशक्ति (Indian Historical Moment)का प्रदर्शन करते हुए कोरोना पर विजय पाना है।
भारतवासियों ने अपनी एकता (Indian Unity) का परिचय देते हुए पूरे देश में घर-घर में दीप जलाकर दिवाली (Diwali 2020)का महाजश्न मनाया गया।
काश्मीर से कन्याकुमारी (Kashmir to Kanykumari) तक पूरा भारत रोशनी में नहा रहा था। हर दीप से निकलते प्रकाश के साथ सभी के चेहरे पर एक विश्वास नज़र आ रहा था।
उम्मीद नज़र आ रही थी उस विजय की जो इस वक़्त कोरोना को हराकर चाहिए। हर चहरे पर आशा की हज़ारों किरण झलक रही थीं। देशवासी माँ भारती की आरती पूरे तन मन से उतार रहे थे।
एक ऐसा क्षण, एक ऐसा (Memorable moment for India) पल जो हिन्दुस्तान के इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। दीप प्रज्वलित हो रहे थे और हर तरफ से आवाज़ आ रही थी-"भारत माता की जय"।
5, 9, 9 (#9pm9minutes) हमेशा के लिए, हर किसी के लिए यादगार बन गया। यह गौरवशाली(Historical Moment For India) क्षण अपने आप में भारतवासियों की वीरता के प्रदर्शन को दिखाता है।
आम से लेकर सरेआम तक, सभी ने दीप जलाकर कोरोना को (India Fights Corona) ललकारा। खुद भारत के माननीय प्रधनामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi Image Dipotsav) ने भी दीपोत्सव किया।
पीएम (PM Mother Celebrate Dipotsav) की माँ ने भी दीप जलाया। गृहमंत्री अमित शाह (Amitshah Dipotsav)ने भी दीप जलाकर कोरोना को ललकारा। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने भी दीपोत्सव मनाया।
यूं कहिये कि आम नागरिक से लेकर सेलिब्रिटी तक ने देवपोत्सव कर के कोरोना वायरस को चुनौती दे डाली।
5minutes news आपको कुछ तस्वीरें (Images Of India 9 PM 9 Minutes) दिखा रहा है, हिंदुस्तान के इस ग़ैरवशाली पल का जो स्वर्ण अक्षरों में हमेशा के लिए अंकित हो गया।
No comments