HoroScope- 03.06.2020 Horoscope Today : हर इंसान की अपनी-अपनी राशि होती है और हर राशि कुछ ना कुछ कहती है| हमारी दिनचर्या से ले...
HoroScope- 03.06.2020
Horoscope Today: हर इंसान की अपनी-अपनी राशि होती है और हर राशि कुछ ना कुछ कहती है| हमारी दिनचर्या से लेकर, महीना और साल तक का हाल बयाँ करती हैं हमारी राशियाँ (Horoscope Today)
मेष- आज आपका दिन शुभ समाचार लेकर आएगा. आमदनी के आसार बढ़ेंगे. कार्य
क्षेत्र में लाभ बढ़ेगा. धार्मिक कार्य और दैवीय दर्शन के लाभ मिलेंगे. अचानक
यात्रा का योग बन सकता है. पत्नी का सहयोग मिलेगा. प्रियजनों और मित्रों से
मुलाक़ात संभव है.
वृष- आज का दिन-मिला-जुला रहने वाला है. आप गोपनीय बातें किसी को ना
बताएं. आज भौतिक सुखों का विस्तार होगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा. नौकरी
में स्थान परिवर्तन हो सकता है. आज आपका मधुर व्यवहार लोगों का मन जीत लेगा.
RealME Buds Wireless- अभी खरीदें
RealME Buds Wireless- अभी खरीदें
मिथुन- आज का दिन अच्छा व्यतीत होगा. भागीदारी से लाभ होगा. माता को
स्वास्थ्य विकार हो सकता है. रहना-सहन में कुछ बदलाव आयेया. खर्च अधिक रहेगा.वाहन
सावधानी से चलायें. स्वास्थ्य के विषय में
चिंता सतायेगी. यात्रा सुकून देगी. भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं.
कर्क- आज जीवन साथी से वाद-विवाद हो सकता है. सड़क पर गाड़ी सावधानी से
चलायें. अध्ययन में रूचि रहेगी. कला एवं संगीत के प्रति रुझान रहेगा. परिजनों के
साथ वाद-विवाद ना करें. आर्थिक संकट से जूझ सकते हैं. आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
पंछियों को दाना, पानी दें./
बैगपैक- मात्र 545 में
बैगपैक- मात्र 545 में
सिंह- आज का दिन पूर्ण रूप से शुभ फलदायी साबित होगा. व्यवसाय करने
वालों के लिए दिन अनुकूल है. नयी योजनायें आकर्षक होगी. धार्मिक कार्य एवं यात्रा
के लिए समय अनुकूल है. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.ज़रूरी कार्य में ज़ल्दीबाजी
ना करें. मानसिक और शारीरिक रूप से आप स्वाथ्य होंगे.
कन्या- आज परिजनों के साथ समय आनंद पुर्वक बिताएंगे. व्यवसायिक क्षेत्र
में लाभ होगा. आज आप उत्साहित रहेंगे. धन लाभ की संभावना है. पुराने दुश्मन आपके दोस्त
बन सकते हैं. आज आप दूसरों के मामले में दखल ना दें. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त
होगा. आज आपको वाणी पर संयम रखना होगा.
तुला- आज आप अपने करीयर पर विशेध ध्यान दें. आज जीवन सतही के साथ
थोड़ी खटास हो सकती है. आलस्य की अधिकता रहेगी. भवन सुख में वृद्धि होगी. नौकरी में
तरक्की का योग बन रहा है. अधिकारियों कसा
सहयोग मिलेगा. कानूनी अड़चनें दूर होंगी. पुत्र
के मन में आपके प्रति सकारात्मक सोच बढ़ेगी. धन का सुयोजित आयोजन कर पायेंगे.
वृश्चिक- आज का दिन खुशियों का सौगात लेकर आयेग. आय के स्रोत विकसित
होंगे. शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ
सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी. दूसरों पर
निर्भर ना रहें. कोई आपके काम में अवरोध पैदा कर सकता है. परिवारजनों के साथ समय
सुखपूर्वक बीतेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें, दिन शुभ होगा.
धनु- आज अच्छे मूड में रहने वाले हैं. तरो-ताजा होने के लिए अच्छी
ग्रह से आराम करें. आत्म-संयम रहें. पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. भवन सुख
में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग मिल सकता है. कोई पुरानी याद आपको झकझोर सकती
है. जीवन साथी के साथ अनबन हो सकती है. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. मेहमान घर पर आ
सकता है. अतिथियों का खूब सत्कार करें.
मकर- आज आप धार्मिक कार्य में हिस्सा ले सकते हैं. माता का सान्निध्य
एवं सहयोग मिलेगा. वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ेगा. धार्मिक कार्यों में व्यस्तता
बढ़ेगी. गुस्से पर काबू रखें. विद्यार्थियों के लिए समय शुभ है. आपके विचार से
सामने वाला प्रभावित होगा. सोच सकारात्मक रहेगा. अचानक यात्रा का विचार बन सकता
है. भगवान सूर्य नारायण को जल अर्पित करें.
स्टायलिश बैग पैक खरीदें
स्टायलिश बैग पैक खरीदें
कुम्भ- आज का दिन थका देने वाला होगा. कार्यों के प्रति जोश एवं
उत्साह रहेगा. परिश्रम की अह्दिकता रहेगी. पुराने मित्रों से संपर्क बन सकता है. सुस्वाद,
खान-पान में रूचि बढ़ेगी. परिवार जनों तथा संतानों से थोड़ी अनबन हो सकती है.
आत्म-विश्वास में कमी आयेगी. सावधानी पूर्वक काम करें. गौ माता को रोटी खिलाएं.
मीन- आज आपके तेवर सख्त होंगे. मानसिक शान्ति रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा
रह सकता है. शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्य-क्षेत्र में
मित्रों का सहयोग मिलेगा. कोई बड़ा और जोखिम-भरा फैसला ना लें. मन में नकारात्मक
विचार ना आने दें. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. समय घर में व्यतीत होगा. व्यर्थ की
बातों से बचें. रोली का तिलक लगाएं.
खरीदें Realme का मोबाईल, ज़बरदस्त फीचर के साथ
खरीदें Realme का मोबाईल, ज़बरदस्त फीचर के साथ
No comments