HoroScope Daily: आज इन राशियों के लिए दिन बेहतर है - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

HoroScope Daily: आज इन राशियों के लिए दिन बेहतर है

HoroScope- 04.06.2020 मेष- आज आपका दिन शुभ रहेगा. काम से काम रखें. आज अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आज...


HoroScope- 04.06.2020
HoroScope Daily: आज इन राशियों के लिए दिन बेहतर है

मेष- आज आपका दिन शुभ रहेगा. काम से काम रखें. आज अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आज करीयर के लिए शुभ समय है. मेहनत से मुख मत मोड़िये. विद्यार्थियों के लिए समय सही है. आप किसी की सहायता कर सकते हैं. वाहन खरीदने का बेहतर समय है. पुराने मित्रिओं का साथ मिलेगा. फल दान करें.

वृष- आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है. अतिथियों का सत्कार अकरने का मौक़ा मिलेगा. आज आप वाद-विवाद से बचें रहेंगे. आज आपका रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा. पुराना रोग ख़त्म होगा. साहित्य कला आमीन आपकी रूचि बढ़ेगी. अपनी मजबूती के साथ अपनी बात रखेंगें.

मिथुन- आज कानूनी मामलों में आपका पक्ष मजबूत होगा. शरीर स्वस्थ्य रहेगा. किसी अनजान से आपका कार्य बन सकता है. काम में तेजी आयेगी. माता-पिता का सहयोग और साथ मिलेगा. थोड़ा अपने कार्य में परिवर्तन लायें. घर में नन्हा मेहमान आ सकता है. अधिकारियों से व्यवहार अच्छा रहेगा. गौ माता का पूजन करें.

कर्क- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. आज आप पर कोई नज़र रख रहा है. सफलता मिलने से आत्मबल बढ़ेगा. सुख-सुविधा पर खर्च होगा. अपने संपर्कों के द्वारा कार्य पूरा कर लेंगें. आज आप दिन भर प्रसन्न रहेंगे. जोखिम ना लें. आत्मबल बढ़ा रहेगा. पुत्रों से कुछ शुभ समाचार प्राप्त होगा.

सिंह- आज आपका दिन अच्छा व्यतीत होगा. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. आपके कार्यों में कोई खलल डाल सकता है, परन्तु आपकी विजय निश्चित है. विधाय्र्थियों के लिए आज का दिन परिश्रम भरा रहने वाला है. फिजूल खर्च बढ़ सकता है. व्यवसाय अच्छा चलेगा. श्री लक्ष्मीनारायण की पूजा-अर्चना कें. दिन बेहतर होगा.

कन्या- आज आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. आज पूरा दिन आपको सकारात्मक ऊर्जा से भर देगा. आज अछंक यात्रा संभव है. परिवार में शुभ कार्य होंगे. पार्टनर से लाभ के आसार हैं. मन को नियन्त्रण में रखें. पुराना विवाद सुलझ सकता है. पैतृक सम्पति में आपको फायदा हो सकता है. नई योजनायें बना सकते हैं.

तुला- आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है. कानूनी मामलों के चलते थोड़ा तनाव बढ़ सकता है. जीवन साथी के व्यवहार से मन उदास रहने वाला है. शाम होते-होते कोई अच्छी खबर आ सकती है. समय का सदुपयोग करें. समय अपने-परायों से पहचान कराएगा. माता का स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है. किसानों के लिए समय अच्छा नहीं है. भगवान भोलेनाथ को गन्ने का रश चढ़ाएं.

वृश्चिक- आज आपका दिन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है. आज आपका व्यवहार थोड़ा जिद्दी हो सकता है. पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है. व्यवसाय में आर्थिक परेशानी से थोड़ी राहत मिल सकती है. आज आपको शब्दों का प्रयोग सावधानी से करना होगा. विद्यार्थियों के लिए कोई शुभ सूचना प्राप्त होगा.

धनु- आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आज भाग्योदय का समय है. भरपूर लाभ उठायें. परीक्षार्थी का सफल होंगे. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. अतिथियों का आना-जाना लगा रहेगा. आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आपके अपने आपसे खुश रहेंगे. व्यापारियों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है. शाम को यात्रा करना पड़ सकती है. यात्रा फलदायी होगी.

मकर- अजीविका का साधन प्राप्त होगा. संतान के व्यवहार से मन दुखी रहने वाला है. पड़ोसी से अनबन हो सकती है. सामाजिक दायरा बढ़ सकता है. व्यावसायियों के व्यवसाय में मंदी आ सकती है. भाई से सहयोग प्राप्त होगा. गुरुजनों का सान्निध्य प्राप्त होगा. आज मंदिर दर्शन  करने जा सकते हैं. दही का तिलक लगायें. माता रानी का पूजा करें.

कुम्भ- आज आपको नई जिम्मेदारी बढ़ सकती है. आपके जूनियर आपसे खुश होंगे. कोई गिफ्ट आपको मिल सकता है. रुके हुए कार्यों में गति आयेगी. वैचारिक मतभेद दूर होगा. पैसा खर्च हो सकता है. आत्म-विश्वास बना रहेगा. सफलता हाथ लगेगी. अपने भविष्य को बेहतर बनाने की योजना आप बना सकते हैं. आपके माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा.

मीन- आज आपका रुका हुआ कोअरी पूरा होगा. तनाव मुक्त होंगे. पारिवारिक लोगों से मेल-जोल अच्छा रहेगा. पुत्री की शादी को लेकर आप चिंतित रहेंगे. कहीं किसी समारोह में जा सकते हैं. धन का आगमन हो सकता है. समाज में आपके नाम की चर्चा रहेगी. दाँव-पेंच में आप कामयाबी हासिल करेंगे. बड़े-बुर्जुर्गों का आशीर्वाद लें, दिन शुभ होगा.









No comments

Advertisment